प्रयागराज: संगमनगरी प्रयागराज में जल संस्थान की ओर से शहर में सप्लाई किए जाने वाले पानी से घरों में पेयजल की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो रहा है. यहां आए दिन घरों में दूषित पानी के साथ ही कीड़े आने की शिकायतें दूर नहीं हो रही हैं.
ताजा मामला अल्लापुर केशवपुरी रोड स्थित मकान का है. कॉलोनी निवासी आरपी वर्मा के घर सप्लाई के पानी में सांप निकल आया. इसके बाद परिवार के लोगों ने सांप को बोतल में बंद कर जल महाप्रबंधक कार्यालय को दिखाया और हंगामा किया.