देहरादून: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में बीते 2 माह से सभी विकास कार्यों पर ब्रेक लग हुआ है. देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 24 स्मार्ट वाटर एटीएम, स्मार्ट टॉयलेट, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (ICCS) और 3 स्मार्ट स्कूल बनाए जाने थे. लेकिन यह सभी कार्य प्रदेश में जारी आदर्श आचार संहिता के चलते टेंडर जारी होने के बावजूद रुके हुए हैं.
देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यकारी अधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी देहरादून में जून माह के पहले सप्ताह से स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लंबित पड़ें विभिन्न कार्य को शुरू किया जाएगा. जिसमें प्राथमिक तौर पर शहर में स्मार्ट वाटर एटीएम, स्मार्ट टॉयलेट और स्मार्ट स्कूल बनाए जाने का कार्य किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि 234 करोड़ के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम को भी जल्द शुरू करने को लेकर विचार किया जा रहा है. उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में सहत्रधारा रोड स्थित आईटी पार्क में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम स्थापित कर दिया जाएगा. जिससे शहर के सभी सीसीटीवी कैमरे जुड़े रहेंगे और एक ही स्थान से पूरे शहर की निगरानी की जा सकेगी.
बता दें कि केंद्र सरकार के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जून 2017 में राजधानी देहरादून का चयन स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित करने को लेकर किया गया था. जिसके तहत साल 2022 तक सूबे की राजधानी देहरादून को एक स्मार्ट शहर के तौर पर विकसित किया जाना है.