देहरादूनः स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर में चल रहे विभिन्न कार्य आम जनता के लिए परेशानियों का सबब बने हुए हैं. शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों के चलते खुदी हुई सड़कों की मरम्मत के लिए स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने लोक निर्माण विभाग को 3.3 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है. लोक निर्माण विभाग शहर की खुदी हुई सड़कों में पैच रिपेयर का काम कर रहा है. लोनिवि का दावा है कि दीपावली से पहले शहर की बदहाल सड़कों को दुरुस्त कर लिया जाएगा.
बता दें कि देहरादून में एडीबी की ओर से पेयजल लाइन बिछाई गई थी. जिसके बाद अब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत इन लाइनों को मेन लाइन से जोड़ने, मीटर लगाने का कार्य किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर में विभिन्न सड़कों को खोदा गया है. जिससे लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ेंः मसूरीः खाई में गिरने से महिला की मौत, खोजबीन को गए दो लोग भी घायल
वहीं, स्मार्ट सिटी लिमिटेड की ओर से शहर के 18 किलोमीटर मार्ग पर कार्य किया जा रहा है. इसमें से 5.44 किलोमीटर सड़कों पर कार्य पूरा हो चुका है. अब इन सड़कों की पैच रिपेयर की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को सौंपी गई है. लोक निर्माण विभाग शहर की विभिन्न सड़कों जैसे बलबीर रोड, तिब्बती मार्केट, सुभाष रोड, डिस्पेंसरी रोड, कॉन्वेंट रोड आदि के पैच रिपेयर का काम 2.60 करोड़ रुपये की लागत से पूरा भी कर चुका है.