ETV Bharat / state

दून स्मार्ट सिटी के कार्यों का CEO ने किया निरीक्षण, अफसरों को दिए निर्देश

2 दिन पहले स्मार्ट सिटी के कार्यों का चार्ज संभालने वाले डीएम राजेश कुमार ने शहर में हो रहे कार्यों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कार्यों में तेजी लाने के दिशा-निर्देश दिए.

Dehradun
स्मार्ट सिटी के कार्यों का CEO ने निरीक्षण
author img

By

Published : Aug 4, 2021, 4:43 PM IST

देहरादून: स्मार्ट सिटी के CEO डॉ. आर राजेश कुमार ने राजधानी में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. ऐसे में अब पिछले काफी समय से चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है.

दरअसल, अभी 2 दिन पहले ही देहरादून के DM राजेश कुमार को स्मार्ट सिटी के CEO का चार्ज भी सौंपा गया है. इसके तहत उन्होंने शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक निरीक्षण किया. वहीं, DM राजेश कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान दिलाराम चौक, बेहल चौक, सचिवालय तिराहा और परेड ग्राउंड में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया. स्मार्ट सिटी परियोजना, लोक निर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

स्मार्ट सिटी के कार्यों का CEO ने निरीक्षण

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र बोले शुरू होनी चाहिए चारधाम यात्रा, फ्री बिजली को बताया केजरीवाल का 'पासा'

साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अब तक किए गए कार्यों की फोटो सहित कार्य की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया. इसके अलावा भविष्य में होने वाले कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. वहीं, DM ने निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने और पारदर्शिता के साथ कार्य पूरा करने के कड़े निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न साइटों पर कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को कार्यस्थल पर एक शिकायत रजिस्टर भी रखने को कहा.

ताकि स्थानीय लोगों को अगर कार्य से कोई समस्या हो रही है, तो उसको रजिस्टर में लिखें, जिसके बाद वो जायज समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें: भूचाल का पहले चलेगा पता, 'उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट' एप का CM धामी ने किया शुभारंभ

वहीं, CEO राजेश कुमार ने बताया कि परेड मैदान पर चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 15 अगस्त से पहले परेड ग्राउंड में परियोजना का काम पूरा कर लिया जाए. जिससे परेड ग्राउंड में 15 अगस्त पर कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें. उन्होने बताया कि वर्तमान में शहरी क्षेत्र में 11 साइटों पर स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्य गतिमान हैं.

देहरादून: स्मार्ट सिटी के CEO डॉ. आर राजेश कुमार ने राजधानी में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का बुधवार को औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जिम्मेदार अधिकारियों को स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. ऐसे में अब पिछले काफी समय से चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों में तेजी आने की उम्मीद है.

दरअसल, अभी 2 दिन पहले ही देहरादून के DM राजेश कुमार को स्मार्ट सिटी के CEO का चार्ज भी सौंपा गया है. इसके तहत उन्होंने शहर में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का औचक निरीक्षण किया. वहीं, DM राजेश कुमार ने कहा कि स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान दिलाराम चौक, बेहल चौक, सचिवालय तिराहा और परेड ग्राउंड में चल रहे स्मार्ट सिटी के कार्यों का निरीक्षण किया. स्मार्ट सिटी परियोजना, लोक निर्माण विभाग और कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

स्मार्ट सिटी के कार्यों का CEO ने निरीक्षण

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र बोले शुरू होनी चाहिए चारधाम यात्रा, फ्री बिजली को बताया केजरीवाल का 'पासा'

साथ ही जिम्मेदार अधिकारियों को स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अब तक किए गए कार्यों की फोटो सहित कार्य की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया. इसके अलावा भविष्य में होने वाले कार्यों का विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. वहीं, DM ने निर्माण के कार्यों में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने और पारदर्शिता के साथ कार्य पूरा करने के कड़े निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने विभिन्न साइटों पर कार्य करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को कार्यस्थल पर एक शिकायत रजिस्टर भी रखने को कहा.

ताकि स्थानीय लोगों को अगर कार्य से कोई समस्या हो रही है, तो उसको रजिस्टर में लिखें, जिसके बाद वो जायज समस्याओं को तत्काल निस्तारित करने का प्रयास करेंगे.

ये भी पढ़ें: भूचाल का पहले चलेगा पता, 'उत्तराखण्ड भूकंप अलर्ट' एप का CM धामी ने किया शुभारंभ

वहीं, CEO राजेश कुमार ने बताया कि परेड मैदान पर चल रहे निर्माण कार्यों के निरीक्षण के दौरान कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि 15 अगस्त से पहले परेड ग्राउंड में परियोजना का काम पूरा कर लिया जाए. जिससे परेड ग्राउंड में 15 अगस्त पर कार्यक्रम आयोजित किए जा सकें. उन्होने बताया कि वर्तमान में शहरी क्षेत्र में 11 साइटों पर स्मार्ट सिटी परियोजना के कार्य गतिमान हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.