ETV Bharat / state

विकासनगर में वाहन चालक सोशल-डिस्टेंसिंग की उड़ा रहे धज्जियां

कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर छोटे वाहन चालक सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन कर वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारी बैठा रहे हैं. इससे सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ ही रही हैं, लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. इसके अलावा बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका भी बनी रहती है.

vikasnagar
वाहन चालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 11:30 AM IST

विकासनगर: देहरादून के विकासनगर स्थित कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर इन दिनों वाहन चालक छोटे वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारियां ढो रहे हैं. इससे दुर्घटना घटने की आशंकाएं तो बढ़ती ही हैं, साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ रही हैं. कोरोना महामारी फैलने का खतरा भी काफी हद तक बढ़ रहा है.

वाहन चालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

केंद्र और प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है. लेकिन जौनसार बावर के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर छोटे वाहन चालक इस गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से जरा भी बाज नहीं आ रहे हैं. 2 पहिया वाहन हों या 4 पहिया, सभी वाहन चालकों को कोरोना महामारी का बिल्कुल भी खौफ नहीं है और वो जमकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मठ, मंदिर और आश्रम से हटा प्रदूषण एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क

उनकी इस हरकत से सोशल-डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ रही है, साथ ही लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. इसके अलावा कब बड़ी दुर्घटना घट जाए इसकी भी वाहन चालक परवाह नहीं करते. वहीं, संबंधित विभाग भी इस बात से अंजान बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगी कांग्रेस, 5 नवंबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

वहीं, इस संबंध में कालसी तहसील की SDM संगीता कनौजिया का कहना है कि समय-समय पर ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. इस बार भी शीघ्र ही कालसी-चकाराता थाना पुलिस और ARTO, तहसील प्रशासन की ओर से सामूहिक रूप से ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

विकासनगर: देहरादून के विकासनगर स्थित कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर इन दिनों वाहन चालक छोटे वाहनों में क्षमता से ज्यादा सवारियां ढो रहे हैं. इससे दुर्घटना घटने की आशंकाएं तो बढ़ती ही हैं, साथ ही सोशल-डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी उड़ रही हैं. कोरोना महामारी फैलने का खतरा भी काफी हद तक बढ़ रहा है.

वाहन चालक उड़ा रहे नियमों की धज्जियां

केंद्र और प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गाइडलाइन जारी की है. लेकिन जौनसार बावर के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर छोटे वाहन चालक इस गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने से जरा भी बाज नहीं आ रहे हैं. 2 पहिया वाहन हों या 4 पहिया, सभी वाहन चालकों को कोरोना महामारी का बिल्कुल भी खौफ नहीं है और वो जमकर नियमों की अनदेखी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार: मठ, मंदिर और आश्रम से हटा प्रदूषण एवं रजिस्ट्रेशन शुल्क

उनकी इस हरकत से सोशल-डिस्टेंसिंग की धज्जियां तो उड़ रही है, साथ ही लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बढ़ रहा है. इसके अलावा कब बड़ी दुर्घटना घट जाए इसकी भी वाहन चालक परवाह नहीं करते. वहीं, संबंधित विभाग भी इस बात से अंजान बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: महिलाओं और दलितों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाएगी कांग्रेस, 5 नवंबर को प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

वहीं, इस संबंध में कालसी तहसील की SDM संगीता कनौजिया का कहना है कि समय-समय पर ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जाता है. इस बार भी शीघ्र ही कालसी-चकाराता थाना पुलिस और ARTO, तहसील प्रशासन की ओर से सामूहिक रूप से ओवरलोडिंग के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.