ETV Bharat / state

नशे की लत ने कलाकार को बनाया मुजरिम, स्मैक के साथ गिरफ्तार

थाना प्रेमनगर पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी एक यूट्यूबर है. साथ ही कई गानों व एल्बम में काम कर चुका है. नशे की लत को पूरा करने के लिए उसने तस्करी कर दी.

Dehradun Smack Smuggler Arrested
Dehradun Smack Smuggler Arrested
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 9:50 PM IST

देहरादून: राजधानी देहरादून में थाना प्रेमनगर पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को आडवाणी पुल के पास गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट में दो बार जेल जा चुका है.

देहरादून एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री सहित नशे पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत थाना प्रेमनगर पुलिस टीम ने आडवाणी पुल पर से हरिद्वार निवासी मोनिस को घूमते हुए पकड़ा. पुलिस को आरोपी के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश दिया, जहां से पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा दिया है.

थाना प्रेमनगर प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी मोनिस ने बताया गया कि वह एक यूट्यूबर है, जिसका यूट्यूब पर mehez khan नाम से चैनल है. कई गानों व एल्बम में काम कर चुका है. मोनिस की मुलाकात इनामुल्लाह बिल्डिंग देहरादून पर रहने वाले उबेद नाम के लड़के से हुई, जिसके साथ रहकर मोनिस को ड्रग्स लेने की लत लग गई.

पढे़ं- महिला की चेन तोड़कर भाग रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

स्मैक एक महंगा नशा होने के कारण और मॉडलिंग एक्टिंग में काफी खर्चा होने के कारण मोनिस स्मैक की बिक्री के काम में पड़ गया. आरोपी सस्ते दामों में बाहर से स्मैक खरीद कर देहरादून के शिक्षण संस्थान, हॉस्टल आदि में रहने वाले छात्रों को अच्छे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था. मॉडलिंग और अपने शौक पूरे करता था.

देहरादून: राजधानी देहरादून में थाना प्रेमनगर पुलिस ने 10 ग्राम स्मैक के साथ एक आरोपी को आडवाणी पुल के पास गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी एनडीपीएस एक्ट में दो बार जेल जा चुका है.

देहरादून एसएसपी के निर्देश पर जिलेभर में मादक पदार्थों की तस्करी और बिक्री सहित नशे पर रोकथाम लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत थाना प्रेमनगर पुलिस टीम ने आडवाणी पुल पर से हरिद्वार निवासी मोनिस को घूमते हुए पकड़ा. पुलिस को आरोपी के पास से 10 ग्राम स्मैक बरामद हुई. गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश दिया, जहां से पुलिस ने आरोपी को जेल भेजा दिया है.

थाना प्रेमनगर प्रभारी कुलदीप पंत ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी मोनिस ने बताया गया कि वह एक यूट्यूबर है, जिसका यूट्यूब पर mehez khan नाम से चैनल है. कई गानों व एल्बम में काम कर चुका है. मोनिस की मुलाकात इनामुल्लाह बिल्डिंग देहरादून पर रहने वाले उबेद नाम के लड़के से हुई, जिसके साथ रहकर मोनिस को ड्रग्स लेने की लत लग गई.

पढे़ं- महिला की चेन तोड़कर भाग रहा आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा

स्मैक एक महंगा नशा होने के कारण और मॉडलिंग एक्टिंग में काफी खर्चा होने के कारण मोनिस स्मैक की बिक्री के काम में पड़ गया. आरोपी सस्ते दामों में बाहर से स्मैक खरीद कर देहरादून के शिक्षण संस्थान, हॉस्टल आदि में रहने वाले छात्रों को अच्छे दामों में बेचकर मुनाफा कमाता था. मॉडलिंग और अपने शौक पूरे करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.