देहरादूनः नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने एक युवक के पास से 23 ग्राम स्मैक बरामद की है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि युवक लंबे समय से स्मैक तस्करी में लिप्त था.
बता दें कि एसएसपी के निर्देश पर जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार चलाया जा रहा है. वहीं, रविवार को क्लेमेंटटाउन पुलिस ने आशारोड़ी चौकी के पास दोपहर चेकिंग के दौरान एक युवक को 23 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ेंःहरिद्वारः कूड़े के ढेर में लगी भीषण आग, धुएं से सांस लेना हुआ मुहाल
वहीं, थाना क्लेमेंटटाउन प्रभारी नरोत्तम सिंह बिष्ट ने बताया कि आरोपी भैरवनाथ मजदूरी का काम करता है.जो काफी लंबे समय से स्मैक तस्करी का काम कर रहा था. भैरवनाथ पैसों के लालच में बरेली से कम दामों पर स्मैक लाकर देहरादून में ऊंचे दामों पर बेचता है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों को स्मैक की सप्लाई करता है.