खटीमा: प्रदेश सरकार की ओर से 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद के लिए उधम सिंह नगर में 158 सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खोले गए थे, जिसमें सीमांत क्षेत्र खटीमा में 50 सरकारी गेहूं क्रय केंद्र खोलकर गेहूं की खरीद शुरू कराई गई थी. गेहूं क्रय केंद्र को खुले हुए 10 से ऊपर हो गए है, लेकिन क्रय केंद्र की धीमी रफ्तार के चलते अभीतक मात्र 50 हजार क्विंटल गेहूं की ही खरीद हो सकी है.
राज्य किसान आयोग के उपाध्यक्ष सरदार राजपाल सिंह का कहना है कि गेहूं क्रय केंद्रों को जल्द गेहूं खरीद करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, हालांकि किसान अभी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं नहीं ला रहे हैं, क्योंकि किसान अभी भी गेहूं की फसल काट रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर किसान गेहूं लाने लगेंगे.
ये भी पढ़ें: स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, महिला ने रास्ते में दिया नवजात को जन्म
वहीं, एसएमआई जगदीश का कहना है कि उम्मीद है किसान दो-चार दिन में सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं लाने लगेंगे, जिससे स्थिति सुधरेगी. मार्केट में किसानों को गेहूं का रेट 18 से 19 सौ प्रति कुंतल मिल रहे है, जबकि सरकारी रेट 1,975 और 20 रुपए बोनस है. ऐसे में छोटे किसान सरकारी गेहूं क्रय केंद्रों पर गेहूं लाने के बजाय मार्केट में ही बेचना पसंद कर रहे है.