ऋषिकेश: आस्था के महापर्व कुंभ में श्रद्धालु ही नहीं, बल्कि अब सुरक्षाकर्मियों पर ही कोरोना का खतरा मंडरा रहा है. तीर्थनगरी ऋषिकेश में कुंभ मेला ड्यूटी में तैनात 6 महिला पुलिसकर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
ऋषिकेश कुंभ क्षेत्र में तैनात 4 महिला पुलिसकर्मियों की गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी. इसके बाद संक्रमित पुलिसकर्मियों के साथ रह रही दो अन्य महिला पुलिसकर्मियों की भी कोरोना जांच की गई. जिसके बाद उनकी भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसकी पुष्टि ऋषिकेश में कुंभ थाने के प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने की है. एक साथ 6 महिला पुलिसकर्मियों के कोरोना संक्रमित होने से ड्यूटी पर तैनात अन्य पुलिसकर्मी परेशान हैं. लेकिन अभी तक किसी और सुरक्षाकर्मी में संक्रमण से जुड़ा कोई मामला सामने नहीं आया है.
कुंभ की सुपर जोनल इंचार्ज और एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि संक्रमित पाई गईं 6 महिला पुलिसकर्मी ऋषिकेश क्षेत्र के एक आश्रम में रह रही थी. लिहाजा, उन्हें आश्रम में ही डिटेक्ट कर लिया गया था. जिसके बाद महिला पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है. ऋषिकेश और आसपास के क्षेत्र में कुंभ ड्यूटी में तैनात तमाम सुरक्षाकर्मियों को कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में वैक्सीनेशन अभियान पर मंडरा सकता है खतरा, खत्म होने की कगार पर डोज
ऋषिकेश एम्स में बढ़ाए गए बेड
उधर कोविड मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए एम्स ने कोविड मरीजों के इलाज के लिए 50 बेड रिजर्व किए हैं. वर्तमान में एम्स ऋषिकेश में कोरोना के 57 मरीज भर्ती हैं. जिनका उपचार चल रहा है. एक सप्ताह के दौरान कोविड मरीजों की संख्या लगभग 3 गुना हो गई है.
लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए एम्स अस्पताल प्रशासन ने भी इस महामारी से निपटने के लिए फिर से तैयारियों को व्यापक रूप देना शुरू कर दिया है. इस दिशा में एम्स प्रशासन ने कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं. इनमें कोविड मरीजों के लिए बेड आरक्षित करने के साथ-साथ ओपीडी के समय में किया गया बदलाव भी शामिल है.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर: जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के लिए लगे 500 नंबर, आखिर कब आएगा नंबर?
काशीपुर में कोरोना को लेकर चेकिंग अभियान
वहीं कोरोना महामारी की दूसरी लहर के रफ्तार पकड़ने के बाद काशीपुर से सटे सीमावर्ती इलाकों में काशीपुर पुलिस का चेकिंग अभियान चल रहा है. इसके तहत मास्क न पहनने वालों पर कार्रवाई की जा रही है. चेकिंग अभियान चलाते हुए विभिन्न अनियमितताओं को लेकर वाहनों के चालान भी काटे जा रहे हैं. मास्क ना पहनने वालों का चालान किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः थराली बीडीसी बैठक में नहीं पहुंचे जिम्मेदार अधिकारी,जनप्रतिनिधियों ने किया हंगामा
मसूरी में सतर्कता
मसूरी उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने उपजिलाधिकारी कार्यालय में बढ़ते कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत नगर पालिका, होटल एसोसिएशन, मसूरी टैक्सी यूनियन, होम स्टे एसोसिएशन, पुलिस और ट्रेडर्स एंड वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक ली. इस मौके पर उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने सभी से कोविड-19 की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने का आह्वान किया. उपजिलाधिकारी मनीष कुमार ने मसूरी आने वाले पर्यटकों से आरटीपीसीआर की जांच रिपोर्ट साथ लाने के लिए कहा है.
रुड़की में कोरोना से उबरने के लिए जलाई गई जोत
उधर रुड़की में कोरोना काल को खत्म करने के लिए काल भैरव के दरबार में अखंड जोत जलाई गई. जो 40 दिन तक लगातार जलती रहेगी. दरअसल रुड़की में कोरोना महामारी के प्रकोप को बढ़ता हुआ देख लोगों के द्वारा इस महामारी से बचने के लिए अब धार्मिक आयोजन करना शुरू किया गया है. इसी के चलते रुड़की रामनगर स्थित महाकाली मंदिर में महाकाली और काल भैरव की 40 दिन तक जलने वाली अखंड जोत जलाई गई.