मसूरी: जौनपुर विकासखंड के राजकीय इंटर कॉलेज गरखेत में नौगांव स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आज दूसरा दिन था. दूसरे दिन का प्रथम मैच रावत क्लब घड़ियाल और नौ गांव स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया. जिसमें नौ गांव स्पोर्ट्स क्लब गरखेत विजयी रहा. वहीं, दूसरा मैच ऋषिकेश क्लब और भद्रराज क्लब जयद्वार बीच खेला गया. जिसमें ऋषिकेश क्लब विजय रहा. जबकि, तीसरा मुकाबला जेपीएल अठजुला और जेपीएलजी क्लब लंगवाल गांव के कड़े मुकाबले में कांटे की टक्कर रही.
ये भी पढ़े: ऋषिकेश: पतंग लूटने के चक्कर में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया नाबालिग, एम्स में भर्ती
कार्यक्रम का मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख उज्जैन सिंह रावत और जिला पंचायत सदस्य सरताली कविता रोछैला ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. जिला पंचायत सदस्य कविता ने कहा कि इस प्रकार के खेलकूद प्रतियोगिता से युवाओं को खेल के क्षेत्र में अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. साथ ही खेल से युवाओं का शारीरिक और मानसिक विकास होता है.
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य कविता रौछेला ने कहा कि वह क्षेत्र की हर समस्या के निराकरण के लिए वह हर संभव मदद करेंगी. वहीं, क्रिकेट मैच से पहले ग्रामीणों ने पारंपरिक गीतों पर नृत्य किया. जिसने वहां मौजूद दर्शकों का मन मोह लिया.