देहरादून: 71वें गणतंत्र दिवस के मौके पर किसे क्या सम्मान मिलेगा इसकी लिस्ट आ गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, कुल 4 राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) और 286 वीरता पुरस्कार दिए जाएंगे. इसके अलावा 93 को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक और 657 जवानों को मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक दिया जाएगा.
-
Central Reserve Police Force (CRPF) ASI Mohan Lal who lost his life during the Pulwama attack in 2019, awarded the President Police Medal for Gallantry (PPMG) posthumously
— ANI (@ANI) January 25, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
(Photo source: CRPF) pic.twitter.com/Xvua2cN1Iy
">Central Reserve Police Force (CRPF) ASI Mohan Lal who lost his life during the Pulwama attack in 2019, awarded the President Police Medal for Gallantry (PPMG) posthumously
— ANI (@ANI) January 25, 2021
(Photo source: CRPF) pic.twitter.com/Xvua2cN1IyCentral Reserve Police Force (CRPF) ASI Mohan Lal who lost his life during the Pulwama attack in 2019, awarded the President Police Medal for Gallantry (PPMG) posthumously
— ANI (@ANI) January 25, 2021
(Photo source: CRPF) pic.twitter.com/Xvua2cN1Iy
वहीं, पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए उत्तराखंड के लाल सीआरपीएफ जवान मोहन लाल को मरणोपरांत राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा. उत्तराखंड के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) दीपम सेठ और सीबीआई देहरादून के एसपी प्रसन्ना कुमार पाणिग्रही को राष्ट्रापति का पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा हुई है. इसके साथ ही राष्ट्रपति पुलिस मेडल ऑफ डिस्टिंगशन पीवीके प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, सीआईडी एवं पीएसी उत्तराखंड को दिया जा रहा है.
पढ़ें- राजपथ पर दिखेगा उत्तराखंड का हुनर, डोईवाला में तैयार यूनिफॉर्म पहन मार्च करेंगे NSG कमांडो
पुलिस मेडल से सम्मानित होने वाले अधिकारी
- सुखबीर सिंह, पुलिस अधीक्षक, पिथौरागढ़.
- मुकेश कुमार, पुलिस अधीक्षक पुलिस मुख्यालय.
- उमेश चंद्र जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार.
- पंकज कुमार उप्रेती, पुलिस उपाधीक्षक, सतर्कता सेक्टर हल्द्वानी
- देवेंद्र सिंह, उप निरीक्षक मुख्यालय उत्तराखंड.
देश की रक्षा के लिए अतुल्य योगदान देने वाले सैनिकों, पुलिसकर्मियों और देश के लिए बलिदान देने वाले वीर सैनिकों और पुलिस के जवान एवं अधिकारियों को सम्मानित किया जाएगा.