ETV Bharat / state

यूक्रेन से उत्तराखंड पहुंचे 6 और छात्र, अब तक प्रदेश के 25 छात्र-छात्राओं का हुआ रेस्क्यू

author img

By

Published : Mar 1, 2022, 5:02 PM IST

यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे उत्तराखंड के 6 छात्रों का दल मंगलवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचा. अब तक उत्तराखंड के कुल 25 छात्रों का रेस्क्यू कर लिया गया है.

students returned to uttarakhand
उत्तराखंड लौटे छात्र

देहरादून: यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों में से 6 छात्र मंगलवार को सुरक्षित देहरादून पहुंच गए हैं. कुल मिलाकर अभी तक उत्तराखंड के 25 छात्र यूक्रेन से उत्तराखंड वापस लौट चुके हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को यूक्रेन से वापस लाने का मिशन जारी है. हालांकि, अभी भी करीब 250 से ज्यादा छात्र यूक्रेन के अलग-अलग राज्य में फंसे हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने का सिलसिला जारी है.

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को उत्तराखंड के 6 छात्र यूक्रेन से वापस देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सभी छात्रों का भव्य स्वागत किया गया. गौरतलब है कि सोमवार तक यूक्रेन में पढ़ रहे उत्तराखंड के 19 छात्रों की वतन वापसी हो गई थी. वहीं, मंगलवार को 6 और छात्रों के साथ यूक्रेन से वापस घर लौटने वाले छात्रों की संख्या 25 हो गई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 7 छात्रों की आज हुई यूक्रेन से वापसी, स्वदेश लौटकर ली राहत की सांस

छात्र-छात्राओं के नामः मंगलवार को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे छात्रों में देहरादून के भानु प्रताप सिंह, हरिद्वार के कुर्बान अली, देहरादून के मनीष कुमार थापा, हरिद्वार के कन्हैया, उधमसिंह नगर के प्रशांत और पौड़ी गढ़वाल की रिया रावत हैं.

वहीं, मंगलवार को उत्तराखंड के सात छात्र-छात्राएं सकुशल स्वदेश लौटी हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं- तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्षी, अताउल्लाह मलिक, मोहम्मद मुकराम और उर्वशी जंटवाल. हालांकि, अभी भी यूक्रेन में उत्तराखंड के 250 से अधिक छात्र-छात्राएं फंसी हैं.

देहरादून: यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों में से 6 छात्र मंगलवार को सुरक्षित देहरादून पहुंच गए हैं. कुल मिलाकर अभी तक उत्तराखंड के 25 छात्र यूक्रेन से उत्तराखंड वापस लौट चुके हैं. यूक्रेन में फंसे भारतीयों को यूक्रेन से वापस लाने का मिशन जारी है. हालांकि, अभी भी करीब 250 से ज्यादा छात्र यूक्रेन के अलग-अलग राज्य में फंसे हैं, जिन्हें रेस्क्यू करने का सिलसिला जारी है.

देहरादून जौलीग्रांट एयरपोर्ट के जनसंपर्क अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को उत्तराखंड के 6 छात्र यूक्रेन से वापस देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सभी छात्रों का भव्य स्वागत किया गया. गौरतलब है कि सोमवार तक यूक्रेन में पढ़ रहे उत्तराखंड के 19 छात्रों की वतन वापसी हो गई थी. वहीं, मंगलवार को 6 और छात्रों के साथ यूक्रेन से वापस घर लौटने वाले छात्रों की संख्या 25 हो गई है.

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड के 7 छात्रों की आज हुई यूक्रेन से वापसी, स्वदेश लौटकर ली राहत की सांस

छात्र-छात्राओं के नामः मंगलवार को देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे छात्रों में देहरादून के भानु प्रताप सिंह, हरिद्वार के कुर्बान अली, देहरादून के मनीष कुमार थापा, हरिद्वार के कन्हैया, उधमसिंह नगर के प्रशांत और पौड़ी गढ़वाल की रिया रावत हैं.

वहीं, मंगलवार को उत्तराखंड के सात छात्र-छात्राएं सकुशल स्वदेश लौटी हैं. उनके नाम इस प्रकार हैं- तमन्ना त्यागी, प्रेरणा बिष्ट, शिवानी जोशी, लिपाक्षी, अताउल्लाह मलिक, मोहम्मद मुकराम और उर्वशी जंटवाल. हालांकि, अभी भी यूक्रेन में उत्तराखंड के 250 से अधिक छात्र-छात्राएं फंसी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.