ETV Bharat / state

दून सब्जी मंडी में तीन और आढ़तियों में कोरोना की पुष्टि के बाद हड़कंप, छह और दुकानें सील - देहरादून सब्जी मंडी में कोरोना न्यूज

दून सब्जी मंडी में तीन और लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. दून सब्ज़ी मंडी में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब सात पहुंच गई है. मंडी में छह दुकानें सील की गईं हैं.

corona cases nirajanpur sabzi mandi dehradun , देहरादून सब्जी मंडी में कोरोना न्यूज
कोरोना के नए मामले आने के बाद सब्जी मंडी में हड़कंप
author img

By

Published : May 28, 2020, 7:02 PM IST

देहरादून: गुरुवार सुबह दून सब्जी मंडी में तीन और आढ़तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने आढ़ती निवासरत प्रेमबत्ता गली संतोवाली घाटी को सील कर दिया है. अब दून सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात पहुंच गया है. निरंजनपुर मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को मंडी में छह दुकानें सील की गईं हैं. साथ ही सभी आढ़तियों से बातचीत हुई है.

अढ़तियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मंडी को अब सप्ताह में दो बार बंद रखा जाएगा, ताकि सही तरीके से मंडी को सैनिटाइज किया जा सके. मंडी समिति लगातार मंडी को सैनिटाइज करवा रही है. साथ ही सभी अढ़तियों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी बिना मास्क के मंडी नहीं आएगा. चेतावनी के बाद भी बिना मास्क पहने मंडी में पांच आढ़ती मिले जिनपर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.

कोरोना के नए मामले आने के बाद सब्जी मंडी में हड़कंप.

यह भी पढ़ें-क्वारंटाइन किये गए युवक की मौत, हैदराबाद से लौटा था पुरोला

देहरादून की जनता से अपील की गई है कि मंडी में 50 साल से ज्यादा के लोग न आयें, क्योंकि 50 साल से अधिक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने का ज्यादा खतरा रहता है. बता दें कि निरंजनपुर मंडी में पहले चार कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 20 दुकानें सील कर दी गई थीं और जहां आढ़ती रहते हैं वहां की दो कॉलोनी सेवला कलां और एमडीडीए कॉलोनी को सील कर दिया गया था.

देहरादून: गुरुवार सुबह दून सब्जी मंडी में तीन और आढ़तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. जिसके बाद जिला प्रशासन ने आढ़ती निवासरत प्रेमबत्ता गली संतोवाली घाटी को सील कर दिया है. अब दून सब्जी मंडी में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा सात पहुंच गया है. निरंजनपुर मंडी अध्यक्ष राजेश शर्मा ने बताया कि गुरुवार को मंडी में छह दुकानें सील की गईं हैं. साथ ही सभी आढ़तियों से बातचीत हुई है.

अढ़तियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि मंडी को अब सप्ताह में दो बार बंद रखा जाएगा, ताकि सही तरीके से मंडी को सैनिटाइज किया जा सके. मंडी समिति लगातार मंडी को सैनिटाइज करवा रही है. साथ ही सभी अढ़तियों को चेतावनी दी गई है कि कोई भी बिना मास्क के मंडी नहीं आएगा. चेतावनी के बाद भी बिना मास्क पहने मंडी में पांच आढ़ती मिले जिनपर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है.

कोरोना के नए मामले आने के बाद सब्जी मंडी में हड़कंप.

यह भी पढ़ें-क्वारंटाइन किये गए युवक की मौत, हैदराबाद से लौटा था पुरोला

देहरादून की जनता से अपील की गई है कि मंडी में 50 साल से ज्यादा के लोग न आयें, क्योंकि 50 साल से अधिक व्यक्ति को कोरोना वायरस होने का ज्यादा खतरा रहता है. बता दें कि निरंजनपुर मंडी में पहले चार कोरोना पॉजिटिव मिलने पर 20 दुकानें सील कर दी गई थीं और जहां आढ़ती रहते हैं वहां की दो कॉलोनी सेवला कलां और एमडीडीए कॉलोनी को सील कर दिया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.