देहरादून: प्रदेश के चर्चित करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले मामले में आरोपी समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंकधर के खिलाफ एसआईटी का शिकंजा कसना तेज हो गया है. SIT को शासन से अनुराग शंकधर के खिलाफ मुकदमा दर्जकर आगे की कार्रवाई करने की अनुमति मिल गई है. ऐसे में छात्रवृत्ति घोटाले मामले में जमानत पर रिहा चल रहे जनजाति कल्याण विभाग के उपनिदेशक शंखधर के खिलाफ आने वाले दिनों में एसआईटी कानूनी कार्रवाई को तेज कर सकती है.
बता दें कि छात्रवृत्ति घोटाले मामले में निलंबित चल रहे समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को इससे पहले हरिद्वार में मुकदमा दर्ज करने के बाद गिरफ्तार कर 14 दिन की रिमांड में देहरादून सुद्दोवाला जेल भेजा गया था. हालांकि, कुछ दिनों बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत शंखधर को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी. उधर, एसआईटी जांच अधिकारी द्वारा आरोपी शंखधर के खिलाफ चार्जशीट तैयार कर आने वाले दिनों में भ्रष्टाचार निरोधक विशेष अदालत देहरादून में दाखिल होनी है.
पढ़ें-दीपावली मद्देनजर प्रशासन ने चलाया चेकिंग अभियान, खाद्य विभाग अलर्ट पर
ऐसे में शासन द्वारा अनुराग शंकधर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने व आगे की कार्रवाई के लिए अनुमति मांगी गई थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए शासन में सचिव समाज कल्याण द्वारा अग्रिम कार्रवाई के लिए एसआईटी टीम को अनुमति दे दी गई है. ऐसे में अब आरोपी शंकधर के खिलाफ एसआईटी का शिकंजा कसना तय है.