देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी टीम ने मंगलवार देर शाम दो हरियाणा और एक उत्तरप्रदेश के शिक्षण संस्थानों पर शिकंजा कस दिया है. साथ ही अन्य आरोपियों के खिलाफ भी दमा दर्ज किया गया है. तीनों संस्थानों के खिलाफ SIT जांच टीम को समाज कल्याण विभाग की मिलीभगत से घोटाले के पर्याप्त सबूत मिले हैं.
छात्रवृत्ति घोटाले में एसआईटी ने उत्तरप्रदेश के एनएच 24 दिल्ली- हापुर रोड पिलखुआ जनपद हापुड़ स्थित मोनाड यूनिवर्सिटी शिक्षण संस्थान के संचालक, मैनेजर व कर्मचारी के मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पढ़ें- जंगली हाथी कर रहे फसलों को बर्बाद, ग्रामीणों ने वन विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
वहीं SIT ने छात्रवृत्ति घोटाले में हरियाणा के खोद तहसील अतेली जनपद -महेंद्रगढ़ में स्थित शिक्षण संस्थान अरावली कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ उत्तराखंड के थाना जसपुर में मुकदमा दर्ज कार्रवाई शुरू की है. जांच पड़ताल में पाया गया कि इस संस्थान द्वारा कॉलेज में फर्जी दाखिला दिखाकर धोखाधड़ी से दस्तावेजों के आधार पर छात्र छात्राओं के नाम लाखों रुपए छात्रवृत्ति सरकारी धन का गबन किया गया.
SIT टीम ने तीसरे मुकदमे दर्ज करने के रूप में हरियाणा के रोहतक स्थित यस कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रबंधक अधिकारी व कर्मचारियों सहित घोटाले में शामिल संबंधित बैंक के खिलाफ उत्तराखंड के थाना बाजपुर में मुकदमा दर्ज कर कानूनी शिकंजा तेज कर दिया है. इससे पहले भी एसआईटी द्वारा 4 संस्थानों के खिलाफ बाजपुर और जसपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था.