देहरादून: महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग मंत्री रेखा आर्य ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में मंत्री रेखा आर्य ने विभागों की ओर से किए जा रहे कार्यों और प्रस्तावित कार्य की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि एकल महिला स्वरोजगार योजना के तहत महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराया जाएगा.
एकल महिलाओं को स्वरोजगार के लिए सस्ती दरों पर लोन उपलब्ध कराए जाने से महिला कोई भी स्वरोजगार शुरू करने के साथ ही अपनी आर्थिकी को मजबूत कर सकेंगी. जिसका प्रस्ताव तैयार करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. लिहाजा आगामी कैबिनेट बैठक में इस प्रस्ताव को रखा जाएगा. इसके साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों में काम कर रही कर वर्कर्स वन स्टॉप सेंटर और महालक्ष्मी किट समेत तमाम विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
पढ़ें-हल्द्वानी रेलवे भूमि अतिक्रमण मामला, CM धामी ने की बैठक, कहा- कोर्ट के आदेशों का पालन करेगी सरकार
मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्कर्स पिछले लंबे समय से आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस चूल्हे की व्यवस्था की मांग करते रहे हैं. जिसके लिए यह निर्णय लिया गया है कि इसका प्रस्ताव तैयार कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सम्मुख रखा जाएगा. ताकि आंगनबाड़ी वर्कर्स की मांग को पूरा किया जा सके. इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि महालक्ष्मी किट को लेकर लगातार मांग उठती रही है कि जिस तरह से पहली लड़की के जन्म पर दिया जाता है, उसी क्रम में इस किट को लड़के के जन्म पर भी दिया जाए. जिसका प्रस्ताव भी कैबिनेट के सम्मुख लाया जाएगा.