विकासनगर: हरबर्टपुर नगर पालिका परिषद ने भी अब सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने की तरफ कदम बढ़ाया है. सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने को लेकर पालिका के अधिशासी अधिकारी जल्द ही व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगे.
दरअसल, शासन स्तर से नगर निकायों को ये निर्देश मिले हैं कि नगर निकाय क्षेत्रों में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया जाए. इसको लेकर हरबर्टपुर नगर पालिका परिषद की ओर से अधिशासी अधिकारी और व्यापार मंडल के लोगों के बीच में जल्द ही वार्ता होग. बैठख में सभी व्यापारियों को अवगत कराया जाएगा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न हो, जिससे नगर क्षेत्र में स्वच्छता बनी रहे.
ये भी पढ़ें: मंत्री रेखा आर्य के पति के खिलाफ गैर जमानती वारंट, बरेली डबल मर्डर केस में बढ़ी मुश्किल
वहीं, हरबर्टपुर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी भगवंत सिंह बिष्ट ने बताया कि भारत सरकार और उत्तराखंड सरकार की ओर से जारी निर्देश के तहत शीघ्र ही व्यापारियों के साथ बैठक की जाएगी. इसके बाद यदि कोई व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल करता है तो उसके खिलाफ नोटिस जारी किया जाएगा. यदि वह फिर भी नहीं मानता तो उस व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.