ETV Bharat / state

देहरादून में साइन बोर्ड नीति तैयार, अतिक्रमण से मिलेगी मुक्ति और शहर दिखेगा 'स्मार्ट' - देहरादून न्यूज

साइन बोर्ड नीति तैयार होने से देहरादून शहर को स्मार्ट बनाया जाएगा. इसके तहत दुकानदारों को साइन बोर्ड केवल तीन फिट तक के लिए मंजूर होंगे. साथ ही एक समान दुकानों के शटर और कलर की व्यवस्था की जाएगी.

dehradun nagar nigam
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 11:56 PM IST

देहरादूनः उत्तराखंड की साइन बोर्ड नीति तैयार हो गई है. शहर को स्मार्ट बनाने के लिए साइन बोर्ड नीति के तहत काम किया जाएगा. साथ ही बाजारों में सटे मकानों और दुकानों पर साइन बोर्ड नीति लागू होगी. इससे दुकानदारों के अतिक्रमण पर भी रोक लग सकेगी. नगर निगम की मानें तो इस नीति के तहत दुकानदारों को साइन बोर्ड केवल तीन फिट तक के लिए मंजूर होंगे. जिससे बाजारों का स्वरूप एक जैसा दिखेगा.

जानकारी देते मेयर सुनील उनियाल गामा.

राजधानी देहरादून में अतिक्रमण की समस्या आम हो गई है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद भी हालत जस के तस हैं. फुथपाथ और सड़क किनारे अतिक्रमण होने से लोगों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के छज्जे कई फुट आगे निकाल कर अतिक्रमण किया है. इसे देखते हुए साइन बोर्ड नीति बनाई गई है.

ये भी पढ़ेंः कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की वीरांगनाओं को किया जाएगा सम्मानित

इस नीति के तहत अब दुकानदारों के बढ़ाए गए छज्जों पर लगाम लगेगी. मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि साइन बोर्ड नीति लागू हो रही है. इसके तहत शहर में 3 फुट के बोर्ड के साथ एक समान दुकानों के छज्जे, एक समान दुकानों के शटर और कलर की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत लगातार काम किया जा रहा है. साइन बोर्ड नीति से एक समानता से एक स्वरूप दिखेगा. साथ ही इससे दुकानें भी अच्छी दिखेगी और अतिक्रमण से निजात मिलेगी.

देहरादूनः उत्तराखंड की साइन बोर्ड नीति तैयार हो गई है. शहर को स्मार्ट बनाने के लिए साइन बोर्ड नीति के तहत काम किया जाएगा. साथ ही बाजारों में सटे मकानों और दुकानों पर साइन बोर्ड नीति लागू होगी. इससे दुकानदारों के अतिक्रमण पर भी रोक लग सकेगी. नगर निगम की मानें तो इस नीति के तहत दुकानदारों को साइन बोर्ड केवल तीन फिट तक के लिए मंजूर होंगे. जिससे बाजारों का स्वरूप एक जैसा दिखेगा.

जानकारी देते मेयर सुनील उनियाल गामा.

राजधानी देहरादून में अतिक्रमण की समस्या आम हो गई है. अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के बावजूद भी हालत जस के तस हैं. फुथपाथ और सड़क किनारे अतिक्रमण होने से लोगों को पैदल चलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं बाजारों में दुकानदारों ने अपनी दुकानों के छज्जे कई फुट आगे निकाल कर अतिक्रमण किया है. इसे देखते हुए साइन बोर्ड नीति बनाई गई है.

ये भी पढ़ेंः कारगिल विजय दिवस पर शहीदों की वीरांगनाओं को किया जाएगा सम्मानित

इस नीति के तहत अब दुकानदारों के बढ़ाए गए छज्जों पर लगाम लगेगी. मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि साइन बोर्ड नीति लागू हो रही है. इसके तहत शहर में 3 फुट के बोर्ड के साथ एक समान दुकानों के छज्जे, एक समान दुकानों के शटर और कलर की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत लगातार काम किया जा रहा है. साइन बोर्ड नीति से एक समानता से एक स्वरूप दिखेगा. साथ ही इससे दुकानें भी अच्छी दिखेगी और अतिक्रमण से निजात मिलेगी.

Intro:उत्तराखंड की साइन बोर्ड नीति तैयार हो गई है,ओर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए साइन बोर्ड नीति के तहत काम किया जाएगा।और शहर के बाज़ारों में सटे मकानों ओर दुकानों पर साइन बोर्ड नीति लागू की जाएगी।साथ दुकानदारों ने कर रखे अतिक्रमण पर भी रोक लग सकेगी।ओर इस नीति के तहत दुकानदारों को साइन बोर्ड सिर्फ तीन फिट तक के लिए मंजूर होंगे।इस नीति के तहत बाज़ारों का स्वरूप एक जैसा दिखने वाला है।


Body: वर्तमान में राजधानी का स्वरूप बिल्कुल बिगड़ा हुआ है लोगो ने जगह जगह अतिक्रमण कर रखा है ओर लोगो का पैदल चलने पर भी जगह नही मिल रखी है।बाज़ारों में दुकानदारों ने अपनी मनमर्जी के तहत दुकानों के छज्जे कई फुट आगे निकाल कर अतिक्रमण कर रखा है।जिस कारण अब साइन बोर्ड नीति के तहत शहर के बाज़ारों का स्वरूप बदलने के कोशिश की जाएगी।और दुकानदारों द्वारा बढ़ाए गए छज्जों पर लगाम कर नगर निगम प्रशासन को निजात मिलने वाला है।इस नीति के तहत बाज़ारों में सभी दुकानें एक सामना ओर एक समान ही शटर के साथ कलर भी होंगे।उत्तराखंड में साइन बोर्ड नीति के तहत काम तो करने जा रही है लेकिन यह नीति कितनी सफल होती है यह तो भविष्य में ही पता लग पायेगा।


Conclusion:देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा ने बताया कि साइन बोर्ड नीति लागू हो रही है जो शहर में जो व्यवस्था है उसमें स्मार्ट सिटी में 3 फुट के बोर्ड के साथ एक समान दुकानों के छज्जे,एक समान दुकानों के शटर और कलर ऐसी व्यवस्था की जाएगी ताकि बाजारों का स्वरूप अच्छा दिखे।और स्मार्ट सिटी के तहत लगातार काम हो रहे हैं।और इससे लोगों ने बाज़ारों में जो अपनी दुकानों के छज्जे बढ़ाकर अतिक्रमण कर रखा है,साइन बोर्ड नीति से एक समानता करके एक स्वरूप दिखेगा।इस नीति के तहत दुकानें भी अच्छी दिखेगी और जो अतिक्रमण किसी ने कई फुट बढ़ा रखा है उससे भी हमें निजात मिलेगी।

बाइट-सुनील उनियाल गामा(मेयर)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.