देहरादूनः रायपुर थाना क्षेत्र में प्लॉट के फर्जी दस्तावेज बनाकर भाई-बहन से लाखों रुपये ठगने का मामला सामने आया है. पीड़ित भाई-बहन ने एक दंपत्ति पर प्लॉट के नाम पर ठगी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. साथ ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, डोभाल चौक निवासी पीड़ित आनंद सेमवाल और उनकी बहन ने बीते 8 अगस्त 2018 को आईजी एसआईटी में भूमि विवाद को लेकर एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने ने बताया है कि वे अपनी बहन सुधा के साथ मकान बनाने के लिए जमीन की तलाश कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः देहरादूनः युवक की बेरहमी से गला रेतकर हत्या
इसी बीच उनकी मुलाकात वंसधुरा एनक्लेव निवासी साहब सिंह पुंडीर और पत्नी रंजीता से हुई. जिसके बाद दंपत्ति ने भाई-बहन को रायपुर के मौजापुर में प्लॉट दिखाया. जहां पर उन्हें प्लॉट पसंद आया. जिसमें भाई 100 और बहन 80 गज के दो प्लॉट लेने के लिए तैयार हो गए.
आरोपी दंपत्ति ने एक नवंबर 2018 को दोनों प्लॉट के अलग-अलग अनुबंध विक्रय पत्र बनवाए. आनंद और सुधा से अलग-अलग तारीखों में कुल 14 लाख 65 हजार रुपये ले लिए, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद आरोपी दंपत्ति प्लॉट की रजिस्ट्री करने में टालमटोल करने लगे.
ये भी पढ़ेंः अवैध शराब की तस्करी में आबकारी विभाग का इंस्पेक्टर गिरफ्तार
वहीं, इसी बीच जब सुधा को शक हुआ तो अपने स्तर से जांच कराई. जिसमें उन्हें पता चला कि प्लॉट के दस्तावेज फर्जी हैं. जिसके बाद उन्होंने आरोपी दंपत्ति से रुपये मांगे. जिस पर दंपत्ति ने उन्हें चेक दे दिया, लेकिन चेक बैंक में बाउंस हो गए.
आरोप है कि भाई और बहन ने रकम वापस लेने के लिए आरोपियों पर दबाव बनाया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद उन्होंने रायपुर थाना पुलिस में दंपत्ति के खिलाफ तहरीर दी है.
मामले पर थाना रायपुर प्रभारी देवेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि आईजी एसआईटी ने मामले की जांच के बाद पुलिस को आरोपी दंपत्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गई है.