ETV Bharat / state

सत्ता परिवर्तन के लिए कार्य करेगा रेबेल फाउंडेशन- श्रद्धानंद पति - Rebel Foundation

रेबेल फाउंडेशन के संस्थापक श्रद्धानंद पति अपनी टीम के साथ मसूरी में हैं. उन्होंने कहा कि वह 2022 विधानसभा चुनावों को देखते उत्तराखंड आए हैं, और 70 विधानसभा क्षेत्र में सत्ता परिवर्तन के लिए कार्य करेंगे.

Shraddha nand pati
Shraddha nand pati
author img

By

Published : Jun 28, 2021, 8:01 AM IST

मसूरी: रेबेल फाउंडेशन (Rebel Foundation) के संस्थापक श्रद्धानंद पति (Shraddha nand pati) अपनी टीम के साथ मसूरी में है. उन्होंने कहा कि वह 2022 विधानसभा चुनावों (2022 assembly elections) को देखते उत्तराखंड आए हैं, और 70 विधानसभा क्षेत्र में सत्ता परिवर्तन के लिए कार्य करेंगे. साथ ही श्रद्धानंद पति लगातार योग गुरु रामदेव बाबा को एक्सपोस करने की बात कह रहे हैं.

रेबेल फाउंडेशन के संस्थापक श्रद्धानंद पति ने कहा कि वह उन उम्मीदवारों के समर्थन करने आए है जिन नेताओं पर महिलाओं के अपमान के मुकदमे न हो, जो अपराधी न हों. जिन्होंने क्षेत्र के लिए काम न किया हो. उन्होंने कहा कि राज्य में 20 साल में 11 मुख्यमंत्री बनें. जिससे लगता है कि यहां सब ठीक नहीं है. उनका लक्ष्य स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देना है. राज्य को अपराध से मुक्त कर दिया तो देश निश्चित आगे बढ़ेगा.

सत्ता परिवर्तन की मुहिम चला रहा रेबेल फाउंडेशन.

श्रद्धानंद पति ने कहा कि अगर उत्तराखंड में सब ठीक होता तो उनके आने की जरूरत नहीं होती. यहां की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए. बड़ासी का पुल नौ करोड़ की लागत से बना तो तीन साल भी नहीं झेल पाया. मुख्यमंत्री ने सौंदर्यीकरण के लिए 11 करोड़ स्वीकृत किया. सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए क्या जरूरत है. अगर कार्य करना होगा तो उनके लिए करना चाहिए जिनकी कोरोना में मौतें हो गई. जो बाहरी कंपनी यहां कार्य करती है, उसके कार्य को देखना होगा. मुझे किसी राजनीतिक दल से वास्ता नहीं है जो अच्छा कार्य करेगा उसका समर्थन करेंगे.

उन्होंने कहा कि यहां जलाशय का बड़ा मुद्दा है, जो हाइड्रो पावर का मामला है. टिहरी के लोगों का आरएनडी किया गया. उन्हें खेती के लिए सब्सिडी नहीं देती, जबकि देश में सरकारें दें रही हैं यहां क्यों नहीं? जो स्थानीय स्तर पर नौकरियां हैं वह क्यों नहीं दी जा रही. कोरोना में भी सरकार ने चालान से अच्छा कमाया है. भाजपा में भी अच्छे लोग है, जनसंख्या नियंत्रण कानून का वह समर्थन करते हैं.

पढ़ें: रुड़की: गृह क्लेश में शख्स ने पत्नी को चाकू से गोदा, फिर की आत्महत्या की कोशिश

श्रद्धानंद पति ने कहा कि 24 स्वर्ण पदक लाने वाली दिलराज कौर आज बिस्कुट बेच रही है. इस मद्दे को उठाने पर हाई कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया है..

मसूरी: रेबेल फाउंडेशन (Rebel Foundation) के संस्थापक श्रद्धानंद पति (Shraddha nand pati) अपनी टीम के साथ मसूरी में है. उन्होंने कहा कि वह 2022 विधानसभा चुनावों (2022 assembly elections) को देखते उत्तराखंड आए हैं, और 70 विधानसभा क्षेत्र में सत्ता परिवर्तन के लिए कार्य करेंगे. साथ ही श्रद्धानंद पति लगातार योग गुरु रामदेव बाबा को एक्सपोस करने की बात कह रहे हैं.

रेबेल फाउंडेशन के संस्थापक श्रद्धानंद पति ने कहा कि वह उन उम्मीदवारों के समर्थन करने आए है जिन नेताओं पर महिलाओं के अपमान के मुकदमे न हो, जो अपराधी न हों. जिन्होंने क्षेत्र के लिए काम न किया हो. उन्होंने कहा कि राज्य में 20 साल में 11 मुख्यमंत्री बनें. जिससे लगता है कि यहां सब ठीक नहीं है. उनका लक्ष्य स्थानीय लोगों को प्राथमिकता देना है. राज्य को अपराध से मुक्त कर दिया तो देश निश्चित आगे बढ़ेगा.

सत्ता परिवर्तन की मुहिम चला रहा रेबेल फाउंडेशन.

श्रद्धानंद पति ने कहा कि अगर उत्तराखंड में सब ठीक होता तो उनके आने की जरूरत नहीं होती. यहां की समस्याओं का समाधान किया जाना चाहिए. बड़ासी का पुल नौ करोड़ की लागत से बना तो तीन साल भी नहीं झेल पाया. मुख्यमंत्री ने सौंदर्यीकरण के लिए 11 करोड़ स्वीकृत किया. सड़क के सौंदर्यीकरण के लिए क्या जरूरत है. अगर कार्य करना होगा तो उनके लिए करना चाहिए जिनकी कोरोना में मौतें हो गई. जो बाहरी कंपनी यहां कार्य करती है, उसके कार्य को देखना होगा. मुझे किसी राजनीतिक दल से वास्ता नहीं है जो अच्छा कार्य करेगा उसका समर्थन करेंगे.

उन्होंने कहा कि यहां जलाशय का बड़ा मुद्दा है, जो हाइड्रो पावर का मामला है. टिहरी के लोगों का आरएनडी किया गया. उन्हें खेती के लिए सब्सिडी नहीं देती, जबकि देश में सरकारें दें रही हैं यहां क्यों नहीं? जो स्थानीय स्तर पर नौकरियां हैं वह क्यों नहीं दी जा रही. कोरोना में भी सरकार ने चालान से अच्छा कमाया है. भाजपा में भी अच्छे लोग है, जनसंख्या नियंत्रण कानून का वह समर्थन करते हैं.

पढ़ें: रुड़की: गृह क्लेश में शख्स ने पत्नी को चाकू से गोदा, फिर की आत्महत्या की कोशिश

श्रद्धानंद पति ने कहा कि 24 स्वर्ण पदक लाने वाली दिलराज कौर आज बिस्कुट बेच रही है. इस मद्दे को उठाने पर हाई कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया है..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.