देहरादून: त्योहार में प्रदेश के उपभोक्ताओं को रसोई गैस की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है. बताया जा रहा है कि सऊदी अरब में तेल के कारखानों में हुए हमले के बाद कई देशों में कच्चे तेल और एलपीजी की आपूर्ति में कमी आ रही है.
बता दें कि इस ड्रोन हमले की वजह से सऊदी अरब को प्रतिदिन 50 हज़ार बैरल के उत्पादन का नुकसान हो रहा है. जिसके चलते सऊदी अरब से कई देशों में होने वाली एलपीजी आपूर्ति ठप हो गई है. ऐसे में भारत समेत कई देशों में एलपीजी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है.
ये भी पढ़ेंःतेजी से पिघलते ग्लेशियर बने बड़ी समस्या, वैज्ञानिकों ने कही ये बात
वहीं, राजधानी देहरादून में रसोई गैस सिलेंडर की सप्लाई की वर्तमान स्थिति को लेकर दून एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष चमनलाल ने बताया कि वर्तमान में रसोई गैस की कोई किल्लत नहीं है. यदि आने वाले समय में ऐसी कोई स्थिति पैदा होती है तो स्थिति से निपटने के लिए 35 दिनों का बफर स्टॉक तैयार है.
बहरहाल, प्राप्त जानकारी के मुताबिक, त्योहार के सीजन में देश को रसोई गैस की किल्लत हो सकती है. ऐसे में इस स्थिति से निपटने के लिए पेट्रोलियम मंत्रालय ने अब UAE से दो अतिरिक्त एलपीजी कार्गो की मांग की है. ये कार्गो अगले 2 सप्ताह में भारत पहुंच जाएंगे.