देहरादून: कांग्रेस सोशल मीडिया कमेटी की अध्यक्ष शिल्पी अरोड़ा ने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की अनुमति के बाद सोशल मीडिया विभाग की मौजूदा कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. कांग्रेस सोशल मीडिया कमेटी की ओर से नई जिला और शहर कमेटियों के अध्यक्षों की घोषणा की गई है.
कांग्रेस सोशल मीडिया कमेटी की चेयरमेन शिल्पी अरोड़ा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभागों की मौजूदा कमेटी को तुरंत प्रभाव से भंग कर दिया गया है. उन्होंने निवर्तमान जिला और शहर अध्यक्ष के अलावा प्रदेश पदाधिकारियों द्वारा सोशल मीडिया विभाग को दिए गए योगदान की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी निवर्तमान पदाधिकारियों को संगठन में पूरा सम्मान देती है. ऐसे में उन्हें प्रदेश स्तरीय कमेटी में समायोजित किया जाएगा.
शिल्पी अरोड़ा का कहना है कि कांग्रेस पार्टी निष्ठावान और समर्पित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जल्द ही अपनी टीम में शामिल करेगी और पुराने और प्रोफेशनल लोगों का समावेश करके उन्हें प्रदेश, जिला, महानगर, ब्लॉक, नगर और न्याय पंचायत इकाइयों में शामिल करेगी.
ये भी पढ़ें: फ्री सफर के लिए मित्र पुलिस दिखाती है वर्दी का रौब, DM-SSP के पास पहुंची शिकायत
शिल्पी अरोड़ा ने नवनियुक्त जिला और शहर अध्यक्षों में देहरादून के पछवादून से हरसुल शर्मा, देहरादून महानगर से मधुसूदन सुंद्रियाल, देहरादून के परवादून से नईम अहमद, उत्तरकाशी से दिवाकर प्रसाद भट्ट, टिहरी गढ़वाल से शक्ति प्रसाद जोशी, चमोली से मनोज रावत, पौड़ी गढ़वाल से रोहित भट्ट, रुद्रप्रयाग से देवेंद्र भंडारी, पिथौरागढ़ से त्रिभुवन चुफाल, डीडीहाट से बलवंत, चंपावत से हेमंत कुमार कापड़ी, अल्मोड़ा से अमित बिष्ट, नैनीताल जिले से हिमांशु गांधी, हल्द्वानी शहर से हिमांशु जोशी को अध्यक्ष नियुक्त किया है.