ETV Bharat / state

लगातार बारिश के चलते 5 सड़कें हुईं बंद, जानें पूरे प्रदेश के साथ चारधाम यात्रा का हाल - road closures

चारधाम यात्रा को शुरू हुये अभी एक हफ्ता ही हुआ है और मौसम ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार रात से ही लगातार मौसम ने करवट ली है. इस वजह से लगातार बारिश और बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से प्रशासन द्वारा कुछ सड़क मार्गों को बंद किया गया है. इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से अपील की जा रही है कि अभी के लिये वे अपनी चारधाम यात्रा रद्द कर दें.

लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण सड़कें की बंद
लगातार बारिश और बर्फबारी के कारण सड़कें की बंद
author img

By

Published : May 1, 2023, 2:21 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार रात से ही मौसम ने करवट ले ली है. पिछले 48 घंटे से ज्यादा समय से लगातार उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगहों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं और सड़कों को बंद कर दिया गया है. देहरादून की 3 सड़कें और पिथौरागढ़ की 2 सड़कें बारिश के कारण बंद की गई हैं. इन्हें मौसम साफ होने पर ही खोला जाएगा.

श्रद्धालुओं को दी यात्रा स्थगित करने की सलाह: इसी कड़ी में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने धामों के हालात के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि मंदिर समिति द्वारा सभी यात्रियों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वह अपनी यात्रा की शुरुआत मौसम की अपडेट के मद्देनजर ही करें. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों-श्रद्धालुओं को फिलहाल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अपनी यात्रा को स्थगित करने की सलाह दी जा रही है. यदि कोई यात्रा पर आ चुका है तो वह जहां पर मौजूद है उसे वहीं पर रुकने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: गंगोत्री धाम में गलत परंपरा भागीरथी को कर रही प्रदूषित, प्रतिबंध के बाद भी श्रद्धालु नदी में छोड़ रहे पुराने कपड़े

सड़क मार्ग किये गये बंद: वहीं इसके अलावा उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सेंट्रल कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों में लगातार हल्की से तेज बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगह पर ग्रामीण मार्ग बाधित भी हुए हैं. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले की 3 सड़कें और पिथौरागढ़ जिले की 2 सड़कें बारिश के चलते बंद की गई हैं. रोड खोलने की कार्रवाई की जा रही है. उत्तराखंड चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी 1 सप्ताह ही हुआ है लेकिन अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. बदरीनाथ धाम में 1, केदारनाथ धाम में 5, गंगोत्री में 4 और यमुनोत्री में पांच इसी तरह से आगे भी 3 से 4 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

देहरादून: उत्तराखंड में शनिवार रात से ही मौसम ने करवट ले ली है. पिछले 48 घंटे से ज्यादा समय से लगातार उत्तराखंड के पहाड़ों से लेकर मैदानों तक बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगहों पर सड़क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं और सड़कों को बंद कर दिया गया है. देहरादून की 3 सड़कें और पिथौरागढ़ की 2 सड़कें बारिश के कारण बंद की गई हैं. इन्हें मौसम साफ होने पर ही खोला जाएगा.

श्रद्धालुओं को दी यात्रा स्थगित करने की सलाह: इसी कड़ी में बदरी-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने धामों के हालात के बारे में जानकारी दी. साथ ही बताया कि मंदिर समिति द्वारा सभी यात्रियों और श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वह अपनी यात्रा की शुरुआत मौसम की अपडेट के मद्देनजर ही करें. उन्होंने कहा कि सभी यात्रियों-श्रद्धालुओं को फिलहाल मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अपनी यात्रा को स्थगित करने की सलाह दी जा रही है. यदि कोई यात्रा पर आ चुका है तो वह जहां पर मौजूद है उसे वहीं पर रुकने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें: गंगोत्री धाम में गलत परंपरा भागीरथी को कर रही प्रदूषित, प्रतिबंध के बाद भी श्रद्धालु नदी में छोड़ रहे पुराने कपड़े

सड़क मार्ग किये गये बंद: वहीं इसके अलावा उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सेंट्रल कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों में लगातार हल्की से तेज बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जगह पर ग्रामीण मार्ग बाधित भी हुए हैं. आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून जिले की 3 सड़कें और पिथौरागढ़ जिले की 2 सड़कें बारिश के चलते बंद की गई हैं. रोड खोलने की कार्रवाई की जा रही है. उत्तराखंड चारधाम यात्रा को शुरू हुए अभी 1 सप्ताह ही हुआ है लेकिन अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है. बदरीनाथ धाम में 1, केदारनाथ धाम में 5, गंगोत्री में 4 और यमुनोत्री में पांच इसी तरह से आगे भी 3 से 4 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.