ऋषिकेश: शहर के विस्थापित क्षेत्र में सात फीट लंबा सांप एक घर में घुस आया. जिसे देख लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग के लोगों को दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांप का रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया.
मिली जानकारी के अनुसार विस्थापित क्षेत्र स्थित एक घर में सात फीट सांप घुस आया. जिसको देखकर आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया. सांप को देख स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. मौके पर पहुंची टीम में से वन कर्मी कमल कुमार ने सांप का रेक्स्यू किया. जिसके बाद सांप को जंगल में छोड़ दिया.
पढ़ें: मॉनसून सीजन में 2,065 सड़कें हुई क्षतिग्रस्त, 170 करोड़ का नुकसान
वन कर्मी कमल कुमार ने बताया कि घर में घुसे सांप की लंबाई सात फीट है. यह सांप धामन है. यह सांप अक्सर मेंढक और चूहों के शिकार के लिए घरों में घुस जाता है.