देहरादून: मंगलवार को शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन कार्य मंत्रणा समिति की बैठक रखी गई. बैठक में 23 दिसम्बर यानी कल के बिजनेस पर चर्चा की गई. वहीं कांग्रेस की लाख कोशिशों के बाद भी सदन को नहीं बढ़ाया गया. हालांकि कल क्रार्यमंत्रणा बैठक की बात कही गयी है.
सदन में पारित होंगे कई विधेयक
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक के बाद बताया कि 23 दिसंबर को सदन के पटल से उत्तराखंड लोक सेवा (आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए आरक्षण)( संशोधन)विधेयक 2020, उत्तराखंड (उत्तर प्रदेश भू राजस्व अधिनियम 1901)(संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (संशोधन) विधेयक 2020, उत्तराखंड शहीद आश्रित अनुग्रह अनुदान विधेयक 2020 पारित होंगे.
पढ़ें-एंबुलेंस की राह होगी आसान, रास्ता न देने वालों पर कड़ी कार्रवाई
वहीं, हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक 2020 को सदन के पटल पर पुनर्विचार के लिए रखा जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 23 दिसंबर को आधा दिन असरकारी दिवस होगा. साथ ही प्रश्नकाल चलेगा. कल दोबारा कार्य मंत्रणा समिति की बैठक आहूत की जाएगी.
पढ़ें-शिक्षा मंत्री पर चूड़ी फेंकने के मामले ने पकड़ा तूल, आमने-सामने हुई बीजेपी और कांग्रेस
बता दें कि विपक्ष सत्र शुरू होने से पहले ही लगातार सत्र के अवधि को कम करने को लेकर सवाल उठा रहा था. वहीं, सत्र शुरू होने से पहले की गई कार्य मंत्रणा की बैठक में भी विपक्ष द्वारा सदन का समय बढ़ाने की बात पुरजोर तरीके से कही गई. जिसके बाद सत्र के दूसरे दिन यानी आज फिर से कार्य मंत्रणा की बैठक की गई. मगर उसमें भी सत्र बढ़ाने की बात नहीं की गई.