देहरादून: शत्रुघ्न सिंह मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की टीम में शामिल हो गये हैं. उन्हें मुख्यमंत्री कार्यालय में मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. शत्रुघ्न सिंह को 1 साल के लिए मुख्य सलाहकार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके आदेश अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जारी कर दिए हैं. शत्रुघ्न सिंह साल 2015 में उत्तराखंड के मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
दिलचस्प बात ये है कि मंगलवार यानी कल ही शत्रुघ्न सिंह ने सूचना आयुक्त पद से इस्तीफा दिया था. कार्यकाल के पांच साल पूरे होने में करीब छह महीने शेष रहते हुए उन्होंने पद छोड़ दिया था. वहीं, कार्यभार संभालने के बाद शत्रुघ्न सिंह ने सीएम तीरथ सिंह रावत से मुलाकात की है.
पढ़ें: बच्चों के दुश्मन MIS-c की उत्तराखंड में दस्तक, अब तक 30 मामले, सुनिए क्या कहते हैं विशेषज्ञ
दो दिन पहले तीरथ से मिले थे
बता दें कि दो दिन पहले ही सूचना आयुक्त शत्रुघ्न सिंह ने बीजापुर गेस्ट हाउस में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने मुलाकात की थी. तभी से चर्चाओं का बाजार गर्म था.