ऋषिकेश: अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के मौके पर तीर्थ नगरी में कोतवाली में गोष्ठी का आयोजन किया. इसमें सभी वर्ग के लोगों को भाईचारे के साथ रहने का संदेश दिया.
गोष्ठी में मौजूद पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अल्पसंख्यक दिवस पूरे देश में मनाया जाता है. इस खास दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य सभी समुदाय, जाति और धर्म के लोगों का आपस में भाईचारा रखने के प्रति जागरुक करना है.
पढ़ें: उत्तराखंड: 79वें पीठासीन अधिकारी सम्मेलन का लोकसभा अध्यक्ष ने किया उद्घाटन
गोष्ठी के लिए कोतवाली पहुंचे सभी धर्म, जाति और समुदाय के लोगों ने पुलिस अधिकारियों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वे ऋषिकेश के नाम को बिल्कुल भी खराब नहीं होने देंगे. साथ ही शहर में शांती बनाए रखने में अपनी भागीदारी निभाएंगे.