ETV Bharat / state

भारत की 228 ऐतिहासिक धरोहरों का करें दीदार, इस 'वंडर ऑफ ताज' में है बहुत कुछ खास - देहरादून न्यूज

'वंडर ऑफ ताज' खास पेंटिंग में मैग्नीफाइंग ग्लास की मदद से देखने पर ताजमहल के बनने तक का पूरा इतिहास देखा जा सकता है. इसमें उन्होंने अपने हाथों से 10 लाख करेक्टर बनाए हैं.

'वंडर ऑफ ताज'
author img

By

Published : Aug 24, 2019, 1:38 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 3:17 PM IST

देहरादूनः विश्व के सात अजूबों में से एक ताज महल की अब तक आपने कई पेंटिंग्स देखी होंगी लेकिन क्या आपने कभी ताजमहल की ऐसी पेंटिंग देखी है जिसमें ताजमहल का पूरा इतिहास भी समाया हो. ताजमहल की ' वंडर ऑफ ताज ' नाम की इस खास पेंटिंग को तैयार करने वाले चित्रकार का नाम नवीन शर्मा हैं. जो कि मुख्य रूप से जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं. चित्रकार नवीन शर्मा को ताजमहल की इस खास पेंटिंग के लिए साल 2012 में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कर से भी नवाजा जा चुका है .

'वंडर ऑफ ताज' में हैं अनेक खूबियां.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में चित्रकार नवीन शर्मा ने बताया कि उन्होंने कई सालों की रिसर्च के बाद बड़ी बारीकी से ताजमहल की यह मिनिएचर पेंटिंग तैयार की है . जिसे उन्होंने 'वंडर ऑफ ताज' नाम दिया है. लगभग 20 इंच चौड़ी और 24 इंच लम्बी इस पूरी पेंटिंग को मैग्नीफाइंग ग्लास की मदद से देखने पर ताजमहल के बनने तक का पूरा इतिहास देखा जा सकता है. इसमें उन्होंने अपने हाथों से 10 लाख केरेक्टर बनाए हैं .

वहीं, पूरे 48 महीनों यानी कि 4 सालों में बनकर तैयार हुई इस खास पेंटिंग में चित्रकार नवीन शर्मा ने 20 अलग- अलग चित्रों के ब्लॉक तैयार किए हैं जो ताजमहल के बनने तक के पूरे इतिहास की कहानी को बखूबी दर्शाते हैं .इसके अलावा इस एक पेंटिंग में उन्होंने नाम के उल्लेख के साथ भारत के उत्तर से दक्षिण तक के 228 ऐतिहासिक धरोहरों के चित्र भी बनाए हैं. जिन्हें मैग्निफाइंग ग्लास की मदद से देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पंचायत एक्ट में संशोधन सरकार के लिए बना गले की फांस, कोर्ट ने भी जवाब मांगा

अपनी इच्छा जाहिर करते हुए चित्रकार नवीन शर्मा ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी इस पेंटिंग को विश्व भर में एक अलग पहचान मिले. जिसमें उन्हें राजधानी देहरादून के एक जाने-माने व्यापारी सुमित अदलक्खा उनकी मदद भी कर रहे हैं . उनकी यह तमन्ना है कि इतिहास के पन्नों में विश्वभर में अब तक जो भी पेंटिंग्स सबसे महंगी बिकी है, उन पेंटिंग्स के मुकाबले उनकी इस पेंटिंग को दोगुने दामों में कोई खरीदार मिले और एक नया रिकॉर्ड कायम हो.

देहरादूनः विश्व के सात अजूबों में से एक ताज महल की अब तक आपने कई पेंटिंग्स देखी होंगी लेकिन क्या आपने कभी ताजमहल की ऐसी पेंटिंग देखी है जिसमें ताजमहल का पूरा इतिहास भी समाया हो. ताजमहल की ' वंडर ऑफ ताज ' नाम की इस खास पेंटिंग को तैयार करने वाले चित्रकार का नाम नवीन शर्मा हैं. जो कि मुख्य रूप से जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं. चित्रकार नवीन शर्मा को ताजमहल की इस खास पेंटिंग के लिए साल 2012 में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कर से भी नवाजा जा चुका है .

'वंडर ऑफ ताज' में हैं अनेक खूबियां.

ईटीवी भारत से खास बातचीत में चित्रकार नवीन शर्मा ने बताया कि उन्होंने कई सालों की रिसर्च के बाद बड़ी बारीकी से ताजमहल की यह मिनिएचर पेंटिंग तैयार की है . जिसे उन्होंने 'वंडर ऑफ ताज' नाम दिया है. लगभग 20 इंच चौड़ी और 24 इंच लम्बी इस पूरी पेंटिंग को मैग्नीफाइंग ग्लास की मदद से देखने पर ताजमहल के बनने तक का पूरा इतिहास देखा जा सकता है. इसमें उन्होंने अपने हाथों से 10 लाख केरेक्टर बनाए हैं .

वहीं, पूरे 48 महीनों यानी कि 4 सालों में बनकर तैयार हुई इस खास पेंटिंग में चित्रकार नवीन शर्मा ने 20 अलग- अलग चित्रों के ब्लॉक तैयार किए हैं जो ताजमहल के बनने तक के पूरे इतिहास की कहानी को बखूबी दर्शाते हैं .इसके अलावा इस एक पेंटिंग में उन्होंने नाम के उल्लेख के साथ भारत के उत्तर से दक्षिण तक के 228 ऐतिहासिक धरोहरों के चित्र भी बनाए हैं. जिन्हें मैग्निफाइंग ग्लास की मदद से देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पंचायत एक्ट में संशोधन सरकार के लिए बना गले की फांस, कोर्ट ने भी जवाब मांगा

अपनी इच्छा जाहिर करते हुए चित्रकार नवीन शर्मा ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी इस पेंटिंग को विश्व भर में एक अलग पहचान मिले. जिसमें उन्हें राजधानी देहरादून के एक जाने-माने व्यापारी सुमित अदलक्खा उनकी मदद भी कर रहे हैं . उनकी यह तमन्ना है कि इतिहास के पन्नों में विश्वभर में अब तक जो भी पेंटिंग्स सबसे महंगी बिकी है, उन पेंटिंग्स के मुकाबले उनकी इस पेंटिंग को दोगुने दामों में कोई खरीदार मिले और एक नया रिकॉर्ड कायम हो.

Intro:This is a special story Desk

File send From FTP..Please check

Folder Name-
uk_deh_03_ taj_mahal_painting_pkg_7201636


देहरादून- विश्व के सात अजूबों में से एक ताज महल की अब तक आपने कई पेंटिंग्स देखी होंगी । लेकिन क्या आपने कभी ताजमहल की ऐसी पेंटिंग देखी है जिसमें ताजमहल का पूरा इतिहास भी समाया हो।

ताज महल की ' वंडर ऑफ ताज ' नामक खास पेंटिंग को तैयार करने वाले चित्रकार का नाम नवीन शर्मा है । जो कि मुख्य रूप से जयपुर राजस्थान के रहने वाले हैं । चित्रकार नवीन शर्मा को तज महल की इस खास पेंटिंग के लिए साल 2012 में राष्ट्रपति द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कर से भी नवाजा जा चुका है ।







Body:ईटीवी भारत से खास बातचीत में चित्रकार नवीन शर्मा ने बताया कि उन्होंने कई सालों की रिसर्च के बाद बड़ी बारीकी से ताजमहल की यह मिनिएचर पेंटिंग तैयार की है । जिसे उन्होंने 'वंडर ऑफ ताज' नाम दिया है । लगभग 20 इंच चौड़ी और 24 इंच लम्बी इस पूरी पेंटिंग को मैग्नीफाइंग ग्लास की मदद से देखने पर ताजमहल के बनने तक का पूरा इतिहास देखा जा सकता है । इसमें उन्होंने अपने हाथों से 10 लाख केरेक्टर बनाए हैं ।

पूरे 48 महीनों यानी कि 4 सालों में बन कर तैयार हुई इस खास पेंटिंग में चित्रकार नवीन शर्मा ने 20 अलग- अलग चित्रों के ब्लॉक तैयार किए हैं । जो ताजमहल के बनने तक के पूरे इतिहास की कहानी को बखूबी दर्शाते हैं ।

इसके अलावा इस एक पेंटिंग में उन्होंने नाम के उल्लेख के साथ भारत के उत्तर से दक्षिण तक के 228 ऐतिहासिक धरोहरों के चित्र भी बनाए हैं । जिन्हें मैग्निफाइंग ग्लास की मदद से देखा जा सकता है ।




Conclusion:अपनी इक्छा जाहिर करते हुए चित्रकार नवीन शर्मा ने बताया कि वह चाहते हैं कि उनकी इस पेंटिंग को विश्व भर में एक अलग पहचान मिले। जिसमें उन्हें राजधानी देहरादून के एक जाने- माने व्यापारी सुमित अदलक्खा उनकी मदद भी कर रहे हैं ।

उनकी यह तम्मना है कि इतिहास के पन्नों में विश्व भर में अब तक जो भी पेंटिंग्स सबसे महंगी बिकी है । उन पेंटिंग्स के मुकाबले उनकी इस पेंटिंग को और अधिक दोगुने दामों में कोई खरीदार मिले और एक नया रिकॉर्ड कायम हो ।
Last Updated : Aug 24, 2019, 3:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.