ऋषिकेश: तीर्थनगरी में आगामी 1 से 7 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव आयोजित होने जा रहा है. जिसे लेकर मुनी की रेती पुलिस ने कमर कस ली है. साथ ही महोत्सव में आने वाले विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है. वहीं, वरिष्ठ उप निरीक्षक संजीत कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए जा रहे हैं.
बता दें कि ऋषिकेश में 1 से 7 मार्च तक अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का आयोजन किया जाता है. इस आयोजन में 100 से अधिक देशों के योग साधक प्रतिभाग करने के लिए पहुंचते हैं. साथ ही विदेशों के आध्यात्मिक गुरु मूजी बाबा भी ऋषिकेश पहुंचते हैं.
मुजी के अनुयायी पुरे विश्व में हैं. इस दौरान मुजी के हजारों अनुयायी हजारों की संख्या में उनको सुनने के लिए पहुंचते हैं. यही कारण है कि मुनी की रेती क्षेत्र में विदेशियों का जमावड़ा रहता है.
यह भी पढ़ें-हाईटेक होगा हरिद्वार महाकुंभ 2021, श्रद्धालु मोबाइल पर देख सकेंगे लाइव स्ट्रीमिंग
उधर, पुलिस ने ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए रूट प्लान भी तैयार किया है. सुरक्षा के मद्देनजर होटलों की भी चेकिंग की जा रही है.