देहरादून: इस त्योहार घर पहुंचना लोगों के लिए मुश्किल भरा हो सकता है. ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं. लखनऊ, मुरादाबाद और बिहार रूट की ट्रेनों की हर क्लास के रिजर्वेशन में जमकर वेटिंग चल रही है. दिल्ली रूट की कुछ ट्रेनों में सीटों की उपलब्धता है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दून रेल प्रशासन ने ट्रेनों में कोच बढ़ाने के लिए प्रस्ताव भेजा है.
रिजर्वेशन पर्यवेक्षक संजय अमन के मुताबिक दून एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस और राप्ती गंगा में स्लीपर क्लास में 100 से अधिक वेटिंग है. साथ ही फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड एसी में करीब 50 से अधिक की वेटिंग चल रही है. ट्रेनों में कोच बढ़ाने की बात अधिकारियों से हो रही है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में मेलानिया ट्रंप का 'पहाड़ी' सत्कार, बेडू पाको गीत से हुआ स्वागत
होली आप परिवार के साथ मनाने घर जा रहे हैं तो ये सफर मुश्किल भरा हो सकता है. सीटों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. कुछ खास रूट पर समस्या ज्यादा है. दरअसल, जनता एक्सप्रेस और उपासना एक्सप्रेस के मार्च अंतिम सप्ताह तक कैंसिल रहने की वजह से यह समस्या बढ़ी है. इसके चलते दूसरे ट्रेनों में सीटें फुल हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ें: देहरादून: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, राज्य सरकार का फूंका पुतला
रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, त्योहार के सीजन के चलते सभी ट्रेनें फुल हैं. हालांकि, ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगने से स्थिति सामान्य हो जाएगी.