देहरादून/ रुद्रप्रयाग: केदारनाथ में दर्शन के बाद वासुकीताल से त्रियुगीनारायण ट्रैकिंग रूट पर निकले देहरादून और नैनीताल के चार ट्रैकर लापता हो गए थे. मुश्किल रास्तों को पार करते हुए एसडीआरएफ की टीम लापता हुए ट्रैकरों तक पहुंच गई है. आज इन ट्रैकरों को हेलीकॉप्टर से रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय लाया जाएगा. फिलहाल टीम सभी को लेकर सोनप्रयाग पहुंच गई है.
बता दें कि 14 जुलाई को केदारनाथ क्षेत्र में वासुकीताल की तरफ गए चार ट्रैकर रास्ता भटकने के चलते लापता हो गए थे. इनका कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था. इसके बाद से ही एसडीआरएफ की टीमें लगातार इस क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही थी.
चारों ट्रैकर्स की पहचान हिमांशु गुरुंग, हर्ष भंडारी, मोहित भट्ट और जगदीश बिष्ट की रूप में हुई है. ये चारों ट्रैकर देहरादून और नैनीताल जनपद के रहने वाले हैं.
गुरुवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ट्रैकर्स को लेकर जानकारी देते हुए बताया था कि इतना तय है कि यह सभी ट्रैक्टर्स पूरी तरह से सुरक्षित हैं. ऐसे में उन युवाओं से संपर्क करते हुए धुआं कर अपनी लोकेशन का आइडिया देने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर लॉकडाउन की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
वहीं, सर्च ऑपरेशन के जरिए एसडीआरएफ की टीम मुश्किल रास्तों को पार करते हुए लापता हुए ट्रैकरों तक पहुंच गई है. आज इन ट्रैकरों को हेलीकॉप्टर से रुद्रप्रयाग जिला मुख्यालय लाया जाएगा.