ऋषिकेश: एसडीआरएफ की टीम ने ऋषिकेश बैराज के पास गंगा नदी से दो शव बरामद किए हैं. एसडीआरएफ ने दोनों शवों को पुलिस को सौंप दिया है. जानकारी के मुताबिक, एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ऋषिकेश बैराज के पास शव दिखाई दे रहा है. निरीक्षण करने पर दो शव दिखाई दिए. पुलिस ने एक शव की शिनाख्त कर दी है जबकि दूसरा शव अज्ञात है.
एसडीआरएफ टीम प्रभारी उप निरीक्षक कवींद्र सजवाण द्वारा बताया गया कि बरामद शवों में से एक शव शिवपुरी से ऋषिकेश तक राफ्टिंग करने के दैरान लापता हुए युवक अंकित मुखर्जी निवासी कलकत्ता का है. उक्त युवक के शव के सिर पर हेलमेट था, जिसकी पहचान राफ्टिंग कंपनी द्वारा की गई और दूसरा शव अज्ञात है. पुलिस अब दूसरे शव की शिनाख्त में जुटी है.
ये भी पढ़ेंः मंगलौर विधायक की जनसभा में लगे 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे, VHP ने दर्ज कराई शिकायत
महिला सुसाइड केसः ऋषिकेश के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत भट्टोवाला क्षेत्र में सुसाइड करने वाली तलाकशुदा महिला के मामले में नई जानकारी सामने आई है. महिला पति से अलग होने के बाद नशे की आदी हो गई थी. यह जानकारी सामने आने के बाद प्रथम दृष्टया पुलिस का अनुमान है कि महिला ने नशे की ओवरडोज ली होगी, जिससे उसकी मौत हुई है. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएगा.
बता दें कि सोमवार शाम श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत भट्टोवाला क्षेत्र में किराए पर रहने वाली 29 वर्षीय महिला सीमा थापा ने सुसाइड कर लिया था. कमरे से किसी भी प्रकार का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. मृतका तलाकशुदा है और उसका अपने पति से लंबे समय से कोई संपर्क नहीं है. तलाक लेने के बाद से महिला डिप्रेशन में थी और वह नशा करने लगी थी. ऐसे में पुलिस अनुमान लगा रही है कि शायद नशे की ओवरडोज लेने के कारण ही महिला की मौत हुई है.