मसूरीः एसडीएम मसूरी शैलेंद्र सिंह नेगी ने लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ विभिन्न सड़कों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए, ताकि सड़कों की स्थिति में जल्द सुधार किया जा सके. वहीं, लापरवाह अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.
दरअसल, देहरादून डीएम सोनिका सिंह के निर्देश पर मसूरी एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने मसूरी-देहरादून माल रोड, गांधी चौक, जीरो प्वाइंट कैंपटी रोड, जीरो प्वाइंट से हाथी पांव और दुधली रोड, हाथी पांव से जॉर्ज एवरेस्ट सड़क मार्गों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सड़क के किनारे मलबा मिलने, नालों की सफाई और झाड़ियों की कटाई न होने पर संबधित अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई.
एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी (Mussoorie SDM Shailendra Singh Negi) ने कहा कि इससे पहले डीएम ने बैठक और निरीक्षण कर सभी संबंधित अधिकारियों को क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे. साथ ही सड़क किनारे बने पैराफिट और रेलिंग आदि को ठीक करने को भी कहा था, लेकिन स्थलीय निरीक्षण में संबधित विभागों की लापरवाही नजर आई.
उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर सड़कों की मरम्मत करने के साथ अन्य खामियों को दूर करने के निर्देश दिए गए हैं. लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ भी जल्द कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मसूरी में अवैध निर्माण पर नकेल कसने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है. जल्द ही सभी अवैध निर्माण चिन्हित कर लिए जाएंगे. यदि उनके दिए गए निर्देशों का समय सीमा के भीतर पालन नहीं किया जाता है तो वो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी करेंगे.