मसूरी: उत्तराखंड में मानसून दस्तक देने वाला है, जिसको लेकर जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन केंद्र द्वारा तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में पहाड़ों की रानी मसूरी में भी एसडीएम नंदन कुमार द्वारा सभी संबधित अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मानसून को लेकर कार्य योजना तैयार करने की बात कही गई है.
एसडीएम मसूरी नंदन कुमार ने बताया कि मॉनसून दस्तक देने वाला है, जिसको लेकर लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, जल निगम, गढ़वाल जल संस्थान, नगरपालिका मसूरी के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि सभी लोग अपने स्तर से मानसून को लेकर कार्य योजना तैयार कर लें. वहीं जिस स्तर पर भी प्राकृतिक नाले और कल्वर्ट बंद पड़े हैं, उनको तत्काल प्रभाव से खोला जाए. उन्होंने कहा कि मसूरी देहरादून मार्ग गलोगी धार के पास लैंडस्लाइड जोन है, इसलिए बरसात के समय वहां पर सबसे ज्यादा लैंडस्लाइड होता है, जिसको चिन्हित कर लिया गया है और लोक निर्माण विभाग को लैंडस्लाइड क्षेत्र के दोनों ओर जेसीबी को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे अगर किसी प्रकार का लैंड स्लाइड होता है, तो जेसीबी के माध्यम से मलबे को हटाकर कर यातायात को सुचारू किया जा सके.
ये भी पढ़ें: मानसून की बारिश में नहीं होगी कोई अनहोनी! अलर्ट हुआ आपदा प्रबंधन विभाग, जारी किये ये निर्देश
एसडीएम मसूरी ने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए सभी महत्वपूर्ण विभागों के अधिकारियों को लेकर एक टीम गठित की गई है, जिनको आपदा के समय पर तुरंत रिस्पांस करने के लिए तैयार किया जा रहा है. वह नगर पालिका मसूरी को आपदा से निपटने के लिए सभी उपकरणों के साथ जेसीबी और अन्य वाहनों को अपडेट करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें: मानसून से पहले हल्द्वानी में अलर्ट हुए विभाग, शुरू हुआ बंद नालों को खोलने का काम