ETV Bharat / state

SDM मसूरी ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, खामियों को दुरुस्त करने का दिया निर्देश - SDM Mussoorie inspects polling booths

चुनाव तिथि नजदीक आते ही मसूरी में प्रशासनिक अमला व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुट गया है. एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया.

SDM Mussoorie inspects polling booths
SDM मसूरी ने पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 4:27 PM IST

मसूरी: एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को कमियों को सुधारने और जल्द अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. चुनाव तिथि नजदीक आते ही मसूरी में प्रशासनिक अमला व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुट गया है.

निर्वाचन अधिकारी इन दिनों पोलिंग बूथ की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. जिन बूथ पर कुछ कमियां मिल रही हैं, उन्हें दुरस्त किया जा रहा है. एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग की ओर से ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है. सभी व्यवस्थाओं को भौतिक तौर पर दुरस्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी सुरेश चौहान सहित 50 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, धारा-144 का किया था उल्लंघन

एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व के 10 साल के रिकॉर्ड के अनुसार बर्फबारी के दौरान 31 पोलिंग बूथ प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर बर्फबारी होती है तो पॉलिंग बूथों की टीमों को 1 दिन पहले पोलिंग बूथ भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा कि सभी परिस्थितियों से चुनाव आयोग को अवगत कराया जा रहा है. जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रशासन और चुनाव आयोग की कोशिश है कि सभी लोग मतदान स्थल पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग करें.

80 साल से ऊपर के उम्र के लोगों के लिए चुनाव आयोग द्वारा विशेष प्लान तैयार किया गया है. जो बुजुर्ग मतदान स्थल तक नहीं पहुंच सकते उनको बैलेट पेपर से मतदान देने का अधिकार होगा, जिसके लिए टीम बनाई गई है.

मसूरी: एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को कमियों को सुधारने और जल्द अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए. चुनाव तिथि नजदीक आते ही मसूरी में प्रशासनिक अमला व्यवस्था चाक-चौबंद करने में जुट गया है.

निर्वाचन अधिकारी इन दिनों पोलिंग बूथ की व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. जिन बूथ पर कुछ कमियां मिल रही हैं, उन्हें दुरस्त किया जा रहा है. एसडीएम नरेश दुर्गापाल ने बताया कि इस बार निर्वाचन आयोग की ओर से ऑनलाइन नामांकन की सुविधा भी दी गई है. सभी व्यवस्थाओं को भौतिक तौर पर दुरस्त किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: BJP प्रत्याशी सुरेश चौहान सहित 50 समर्थकों पर मुकदमा दर्ज, धारा-144 का किया था उल्लंघन

एसडीएम मसूरी नरेश दुर्गापाल ने बताया कि मसूरी और आसपास के क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना को देखते हुए एक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि पूर्व के 10 साल के रिकॉर्ड के अनुसार बर्फबारी के दौरान 31 पोलिंग बूथ प्रभावित होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर बर्फबारी होती है तो पॉलिंग बूथों की टीमों को 1 दिन पहले पोलिंग बूथ भेजा जाएगा.

उन्होंने कहा कि सभी परिस्थितियों से चुनाव आयोग को अवगत कराया जा रहा है. जिससे मतदाताओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रशासन और चुनाव आयोग की कोशिश है कि सभी लोग मतदान स्थल पर पहुंचे और अपने मत का प्रयोग करें.

80 साल से ऊपर के उम्र के लोगों के लिए चुनाव आयोग द्वारा विशेष प्लान तैयार किया गया है. जो बुजुर्ग मतदान स्थल तक नहीं पहुंच सकते उनको बैलेट पेपर से मतदान देने का अधिकार होगा, जिसके लिए टीम बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.