ETV Bharat / state

मसूरी: कालाबाजारी की अफवाहों पर SDM ने मार्केट का किया निरीक्षण - Black marketing vegetables

क्षेत्र कोरोना वायरस को लेकर में राशन और सब्जियों की कालाबाजारी की अफवाह फैलने पर एसडीएम एसडीएम वरुण चौधरी ने बाजार में निरीक्षण किया.

corona threat
एसडीएम के निरीक्षण के दौरान सामान से भरा मिला व्यापारियों की दुकान
author img

By

Published : Mar 21, 2020, 10:16 PM IST

मसूरी: क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलायी गई की शहर में राशन और सब्जियों की भारी कमी होने वाली है. शहर में फैलती अफवाह को देखते हुए जिलाधिकारी ने जिला आपूर्ति खाद्य अधिकारी और क्षेत्रीय एसडीएम को सर्वेक्षण के लिए आदेश दिए. आदेश मिलते ही मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी ने क्षेत्र की राशन की दुकानों और सब्जियों के दुकानों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने व्यापारियों को सामान की कालाबाजारी न करने के निर्देश दिए, साथ ही राशन और सब्जी के रेट लिस्ट लगाने के सख्त निर्देश दिए.

SDM ने मार्केट का किया निरीक्षण.

एसडीए वरुण चौधरी ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर को लेकर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह उड़ायी जा रही है कि राशन और सब्जी में भारी कमी होने वाली है. ऐसे में कुछ जमाखोरों मुनाफाखोरी करने वाले लोग फायदा उठा रहे है. अफवाह फैलाने की सूचना पर मसूरी की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया. जहां दुकानों में पर्याप्त मात्रा में राशन और सब्जी पाई गयी है.उन्होंने कहा कि मसूरी में किसी भी प्रकार के राशन और सब्जी सामग्री में कमी नहीं है.

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय पहलवान लाभांशु शर्मा कोरोना संदिग्ध, दिल्ली अस्पताल में भर्ती

उन्होंने व्यापारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई भी राशन व सब्जी की कालाबाजारी करते हुए पाया जाएगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीएम ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर सरकार गंभीर है. इसके लिए लगातार सरकार और प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की जा रही है. कोरोना वायरस को हराने के लिए सब लोगों को एकजुट होकर काम करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.