ETV Bharat / state

मसूरी: एसडीएम ने की गरीब परिवार की मदद, स्कूली बच्चों को बांटे फल

पहाड़ों की रानी मसूरी में लॉकडाउन के बीच प्रशासन गरीबों और जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहा है. इसी के तहत एसडीएम वरुण चौधरी मंगलवार को बार्लोगंज मैरी विद स्टेट में रह रहे एक गरीब परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने उस गरीब परिवार को राशन दिया और साथ ही घर में रह रहे 10 साल के मासूम समीर की पढ़ाई लिखाई के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया.

Mussoorie
मसूरी में एसडीएम ने की गरीब परिवार की मदद
author img

By

Published : Apr 21, 2020, 8:21 PM IST

Updated : Apr 21, 2020, 10:03 PM IST

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लॉकडाउन के बीच प्रशासन गरीबों और जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहा है. एसडीएम वरुण चौधरी मंगलवार को बार्लोगंज मैरी विद स्टेट में रह रहे एक गरीब परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने गरीब परिवार को राशन दिया और साथ ही घर में रह रहे 10 साल के मासूम समीर की पढ़ाई लिखाई के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया.

एसडीएम ने की गरीब परिवार की मदद, स्कूली बच्चों को बांटे फल

दरअसल, समीर की माता मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त है और पिता दिव्यांग है, ऐसे में समीर खुद ही अपने माता-पिता की देखभाल करता है. लेकिन अब लॉकडाउन से इस परिवार को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. जिसे देखते हुए उनके पड़ोसी और क्षेत्रीय सभासद सरिता कोहली ने उनकी मदद भी की थी.

एसडीएम वरुण चौधरी मंगलवार को खुद इस परिवार से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार राशन दिया और घर में रह रहे 10 साल के मासूम समीर की पढ़ाई लिखाई के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन देने के साथ ही उसकी बीमार मां के लिए लंढोर कम्युनिटी अस्पताल के प्रबंधन से बात कर इलाज घर पर ही करने के निर्देश दिए.

Mussoorie
मसूरी में एसडीएम ने स्कूली बच्चों को बांटे फल

पढ़े- सीएम बोले- मानवीय और व्यवहारिक आधार पर सुविधा उपलब्ध कराएं DM

एसडीएम वरुण चौधरी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मालूम चला था कि बार्लोगंज मैरी विद स्टेट में एक परिवार ऐसा भी है जो काफी बुरी स्थिति में रह रहा है, जिनसे वह खुद मिलने पहुंचे, उन्होंने इस गरीब परिवार को राशन दिया और साथ ही घर में रह रहे 10 साल के मासूम समीर की पढ़ाई लिखाई के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया.

पढ़े- 'लॉकडाउन' में 'पंचर' हुई ऑटो-रिक्शा चालकों की 'गाड़ी ', परिवारों ने बयां की 'दर्द' की दास्तां

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मसूरी के तिब्बती स्कूल में छोटे बच्चों को फल और अन्य सामग्री भी दी गई है. एसडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण काफी खतरनाक है, ऐसे में उस से लड़ने में सभी की सहभागिता जरूरी है, उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार सभी जरूरतमंदों को समय से राशन पहुंचाया जा रहा है.

मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में लॉकडाउन के बीच प्रशासन गरीबों और जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहा है. एसडीएम वरुण चौधरी मंगलवार को बार्लोगंज मैरी विद स्टेट में रह रहे एक गरीब परिवार से मिलने पहुंचे. जहां उन्होंने गरीब परिवार को राशन दिया और साथ ही घर में रह रहे 10 साल के मासूम समीर की पढ़ाई लिखाई के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया.

एसडीएम ने की गरीब परिवार की मदद, स्कूली बच्चों को बांटे फल

दरअसल, समीर की माता मिर्गी की बीमारी से ग्रस्त है और पिता दिव्यांग है, ऐसे में समीर खुद ही अपने माता-पिता की देखभाल करता है. लेकिन अब लॉकडाउन से इस परिवार को भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं. जिसे देखते हुए उनके पड़ोसी और क्षेत्रीय सभासद सरिता कोहली ने उनकी मदद भी की थी.

एसडीएम वरुण चौधरी मंगलवार को खुद इस परिवार से मिलने पहुंचे, जहां उन्होंने परिवार राशन दिया और घर में रह रहे 10 साल के मासूम समीर की पढ़ाई लिखाई के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन देने के साथ ही उसकी बीमार मां के लिए लंढोर कम्युनिटी अस्पताल के प्रबंधन से बात कर इलाज घर पर ही करने के निर्देश दिए.

Mussoorie
मसूरी में एसडीएम ने स्कूली बच्चों को बांटे फल

पढ़े- सीएम बोले- मानवीय और व्यवहारिक आधार पर सुविधा उपलब्ध कराएं DM

एसडीएम वरुण चौधरी ने बताया कि मीडिया के माध्यम से मालूम चला था कि बार्लोगंज मैरी विद स्टेट में एक परिवार ऐसा भी है जो काफी बुरी स्थिति में रह रहा है, जिनसे वह खुद मिलने पहुंचे, उन्होंने इस गरीब परिवार को राशन दिया और साथ ही घर में रह रहे 10 साल के मासूम समीर की पढ़ाई लिखाई के लिए पूरी मदद करने का आश्वासन भी दिया.

पढ़े- 'लॉकडाउन' में 'पंचर' हुई ऑटो-रिक्शा चालकों की 'गाड़ी ', परिवारों ने बयां की 'दर्द' की दास्तां

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा मसूरी के तिब्बती स्कूल में छोटे बच्चों को फल और अन्य सामग्री भी दी गई है. एसडीएम ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण काफी खतरनाक है, ऐसे में उस से लड़ने में सभी की सहभागिता जरूरी है, उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन लगातार सभी जरूरतमंदों को समय से राशन पहुंचाया जा रहा है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.