मसूरी: नगर में पुलिस ने एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई चार स्कूटी भी बरामद की है. आरोपी युवक स्कूटी चोरी कर मसूरी और देहरादून के लोगों को कम रेट पर बेच दिया करता था. वहीं खरीददार को कागजात के नाम पर शपथ पत्र और एग्रीमेंट बनाकर देता था. साथ ही स्कूटी के कागजात बाद में देने की बात कहकर फरार हो जाता था.
कोतवाल विद्या भूषण नेगी के मुताबिक, पकड़ा गया आरोपी भरत उर्फ आशीष मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण स्थित जौती गांव का रहने वाला है. फिलहाल यह मसूरी के हुसैनगंज क्षेत्र में किराए पर रह रहा था. उन्होंने बताया कि रविवार देर शाम मुखबिर की सूचना पर भरत को गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ के बाद आरोपी के कब्जे से चार स्कूटी बरामद कर ली गई है. आरोपी का कहना है कि एक अन्य स्कूटी देहरादून पुलिस द्वारा सीज कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: छात्रवृत्ति घोटाले में पहली बार अभिभावकों पर केस, फर्जी आय प्रमाण पत्र लगाकर किया था गुमराह
आरोपी के बयान के आधार पर स्कूटी को लेकर जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धारा 411 और 413 में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.