देहरादून: जोगीवाला पुलिस चौकी में तैनात कांस्टेबल संदीप उस समय बाल-बाल बच गए जब चेकिंग के दौरान एक स्कूटी सवार ने उन्हें टक्कर मार दी.
यह है पूरा मामला
दअसल जोगीवाला पुलिस चौकी में तैनात संदीप वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक स्कूटी को अपनी ओर आते देखा. स्कूटी सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था. कांस्टेबल संदीप ने जब हाथ देकर उसे रोकने की कोशिश की तो स्कूटी सवार ने संदीप को टक्कर मार दी.
टक्कर से कांस्टेबल सड़क पर गिर गया. गनीमत रही कि आसपास चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों की तत्परता से कांस्टेबल की जान बचा ली गई. कांस्टेबल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने स्कूटी सीज कर ली है.