देहरादून: राजधानी को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने अभियान चला रखा है. ऐसे में इस अभियान से स्कूलों को भी जोड़ने के लिए गुरुवार को दून नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल की अध्यक्षता में शहर के विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के साथ एक बैठक की गई. जिसमें प्रधानाचार्यों से पॉलीथिन उन्मूलन को लेकर सुझाव मांगे गए.
बता दें कि इस बैठक में पॉलिथीन के बजाय कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने का निर्णय लिया गया. साथ ही प्रधानाचार्यों को पॉलिथीन और प्लास्टिक का इस्तेमाल न करने की शपथ भी दिलाई गई. इस मौके पर तय किया गया कि जिस स्कूल के बच्चे सबसे अधिक प्लास्टिक जमा करके उस स्कूल को नगर निगम पुरस्कृत करेगा.
दरअसल, दून नगर निगम ने लगातार प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चला रखा है. ऐसे में अब तक नगर निगम प्लास्टिक के खिलाफ तीन बैठक कर चुका है. गुरुवार को मेयर की अध्यक्षता में चौथी बैठक में महानगर के सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और सीनियर अध्यापक बैठक में मौजूद रहे. इस बैठक के दौरान सभी प्रधानाचार्यों ने प्लास्टिक के खिलाफ अपने-अपने सुझाव दिए.
इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि प्रतिदिन जब स्कूल में बच्चों को प्रार्थना के समय शिक्षक 2 मिनट का समय निधारित करके पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी देंगे. साथ ही शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया है कि अध्यापक और प्रधानाचार्य के अलावा छात्र भी पॉलिथीन के दुष्प्रभाव के बारे में बताए. जिससे बच्चा इन विषयों के बारे में अधिक से अधिक जागरूक हो सके.
वहीं, 16 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक सभी स्कूलों में प्लास्टिक बैंक बनाये जाएंगे. जिससे स्कूल में पढ़ने वाले बच्चें घर से बेकार प्लास्टिक या पॉलिथीन लाकर प्लास्टिक बैंक में जमा करायेंगे. वहीं, सबसे ज्यादा प्लास्टिक इक्कट्ठा कने वाले स्कूल को नगर निगम की ओर से एक लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. साथ ही दूसरे स्थान पर आने वाले स्कूल को 50 और तीसरे आने वाले स्कूल को 25 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसके अलावा देहरादून के सभी स्कूलों में भी प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाएगा.
वहीं, इस मामले में दून नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे का कहना है कि देहरादून शहर को पॉलिथीन मुक्त करने के लिए हमारी चौथी बड़ी बैठक थी. इसमें देहरादून नगर निगम क्षेत्र के सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और सीनियर अधयापक मौजूद रहै.बैठक में सभी के विचार लिए गए है. उम्मीद है कि यह अभियान बहुत ही अच्छे ढंग से चलेगा और कहीं पर भी सख्ती की आवश्यकता नही पड़ रही है .आने वाले समय में देहरादून सम्भवतः देश का ऐसा पहला नगर बनेगा जो पॉलिथीन मुक्त होगा.