देहरादून: कोरोनाकाल में पिछले एक साल से स्कूल बंद चल रहे हैं. ऐसे में स्कूल वैन चालकों की आर्थिक स्थिति दिनों-दिन खराब होती जा रही है. स्थिति यह है कि स्कूल वैन चालकों के सामने परिवार का भरण-पोषण कर पाना भी एक बड़ी चुनौती बन चुका है.
प्रदेश स्कूल वैन एसोसिएशन अध्यक्ष ने की सीएम से मुलाकात
उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात कर स्कूल वैन चालकों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की गुहार लगाई है. सचिन गुप्ता ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि कोरोना महामारी के चलते स्कूल बंद हैं, जिस कारण स्कूल वैनों का काम पूरी तरह से प्रभावित हुआ है.
पढ़ें: उत्तराखंड में साइबर क्राइम का बोलबाला, एक ही दिन में 6 मामलों में लाखों की धोखाधड़ी
लेकिन इस स्थिति में भी वाहन का इंश्योरेंस, टैक्स, फिटनेस, कार मेंटेनेंस का खर्चा पूर्व की भांति ही चल रहा है. ऐसे में स्कूल वैन संचालकों के सामने इन खर्चों को पूरा करना बड़ी चुनौती बन गया है.
टैक्स में छूट और प्रतिमाह 5 हजार देने की मांग
ऐसे में राज्य सरकार को वैन संचालकों की मदद करनी चाहिए. इसके लिए स्कूल वैन एसोसिएशन की तरफ से वर्ष 2021 -2022 का टैक्स, परमिट, फिटनेस में छूट प्रदान करने की मांग की गई है. इसके साथ ही परिवार के भरण-पोषण के लिए कोरोनाकाल में प्रतिमाह 5 हजार रुपए की आर्थिक मदद भी देने की मांग की है.