देहरादून: उत्तराखंड के चर्चित करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व समाज कल्याण अधिकारी व वर्तमान में जनजाति आयोग के उपनिदेशक अनुराग शंखधर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. देहरादून में भ्रष्टाचार निरोधक विशेष सीबीआई अदालत की न्यायाधीश सुजाता सिंह ने आरोपी को 30 मई 2019 तक न्यायायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश सुनाया है.
बता दें कि इस मामले में महीने भर से ज्यादा समय से फरार चल रहे अनुराग शंखधर को एसआईटी ने रोशनाबाद से गिरफ्तार किया था. घंटों पूछताछ करने के बाद अनुराग शंखधर को हरिद्वार के सिडकुल थाने में लाया गया. जहां से आज शुक्रवार दोपहर आरोपी को देहरादून की स्पेशल सीबीआई भ्रष्टाचार निरोधक कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया.
पढे़ं-केदारनाथ: बर्फबारी डाल रही यात्रा में खलल, ठंड की वजह से कई श्रद्धालु बीमार
छात्रवृत्ति घोटाले में जेल भेजे गए पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी व वर्तमान में जनजाति आयोग के उप निदेशक अनुराग शंखधर द्वारा आरक्षण श्रेणी व गरीब तबके के हजारों छात्र-छात्राओं मिलने वाली करोड़ों की छात्रवृत्ति को नियमों के खिलाफ जाकर निजी संस्थानों के बैंक खातों में जमा करवाया था.
करोड़ों के छात्रवृत्ति घोटाले में एक सरकारी अधिकारी सहित आठ लोग अब तक जेल भेजे गए
समाज कल्याण विभाग द्वारा करोड़ों के इस छात्रवृत्ति घोटाले में अभी तक हरिद्वार जनपद में मौजूद 4 निजी शिक्षण संस्थानों के 7 संचालकों को एसआईटी इससे पहले गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. जबकि सरकारी अधिकारी के तौर पर जनजाति आयोग के उप निदेशक अनुराग शंखधर पहले वो शख्स हैं, जिन्हें इस घोटाले की प्रमुख साजिशकर्ताओं के रूप में जेल भेजा गया है.
अनुराग शंखधर की जेल जाने के बाद अन्य घोटालेबाजों की हो सकती हैं जल्द गिरफ्तारी
उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार के कार्यकाल 2013 से 2016 के बीच हुए इस चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले में अनुराग शंखधर के बाद अब कई सरकारी अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है. मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम बहुत जल्दी इस घोटाले से जुड़े सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों सहित करोड़ों की रकम हड़पने वाले निजी संस्थानों के ऊपर भी शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है.
छात्रवृत्ति घोटाले में हरिद्वार व देहरादून के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को धारा 420, 409, 120बी और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 के तहत जेल भेजा गया है. जानकारी के मुताबिक, इस घोटाले की जांच करने वाली एसआईटी टीम आने वाले दिनों में अनुराग शंखधर की कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेगी.