देहरादून: देश भर में जहां एक तरफ यातायात व्यवस्था बेहतर और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट नियम को लागू किया है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों पर राहत देने के लिए कदम बढ़ा रही है. सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों का जीवन बचाने के उद्देश्य से उत्तराखंड यातायात निदेशालय ने 'SAVE BEATS' प्रोजेक्ट चलाया है. इसके अंतर्गत सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले लोगों को किसी प्रकार की कानूनी असुविधा होने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा किसी भी समय पुलिस आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन नंबर 112 मुहैया कराई गई है. इसके अतिरिक्त किसी भी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी-एसपी) से इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकेगा, जिससे घायलों की मदद करने वालों को तत्काल सहायता दी जा सके.
अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक | 05962-230007, 230382 |
बागेश्वर पुलिस अधीक्षक | 05963-220382, 9411119523 |
चमोली पुलिस अधीक्षक | 01372-252134, 252133, 941111272 |
चंपावत पुलिस अधीक्षक | 05965-230276, 9411112707 |
देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक | 0135-2716203, 2716209, 9411112706 |
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक | 01334-239109, 239777, 9411112987 |
नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक | 05942-235 730, 9411112712 |
पौड़ी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक | 01368-222254, 222214, 9411112081 |
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक | 05964-225539, 9411112082 |
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक | 01364-2333 87, 9411112699 |
टिहरी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक | 01376-232 162, 9411114544 |
उधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक | 05944-250169, 242025, 9411112711 |
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक | 01374-222116, 222102, 941111273. |
ये भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा, नगर निगम की टीम से भिड़े दुकानदार
इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में मदद के लिए सीधे उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय को भी संपर्क किया जा सकता है. सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और पीड़ितों की मदद करने वाला कोई भी व्यक्ति सीधे तौर पर उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय डीआईजी केवल खुराना से प्रोजेक्ट 'SAVE BEATS' के अंतर्गत मदद प्राप्त कर सकता है, जिसके लिए मोबाइल नंबर (9639445894, 70174 57137) पर संपर्क कर सकते हैं.