ETV Bharat / state

SAVE BEATS प्रोजेक्ट: घायलों की तुरंत होगी मदद, इन नंबर्स पर करें कॉल - सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद

दुर्घटना के दौरान घायलों की मदद करने वाले को किसी भी प्रकार की कानूनी दिक्कत न हो, इसके लिए उत्तराखंड यातायात निदेशालय ने "SAVE BEATS" प्रोजेक्ट चलाया है.

पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड.
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 11:05 PM IST

Updated : Sep 26, 2019, 1:07 PM IST

देहरादून: देश भर में जहां एक तरफ यातायात व्यवस्था बेहतर और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट नियम को लागू किया है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों पर राहत देने के लिए कदम बढ़ा रही है. सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों का जीवन बचाने के उद्देश्य से उत्तराखंड यातायात निदेशालय ने 'SAVE BEATS' प्रोजेक्ट चलाया है. इसके अंतर्गत सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले लोगों को किसी प्रकार की कानूनी असुविधा होने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा किसी भी समय पुलिस आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन नंबर 112 मुहैया कराई गई है. इसके अतिरिक्त किसी भी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी-एसपी) से इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकेगा, जिससे घायलों की मदद करने वालों को तत्काल सहायता दी जा सके.

अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 05962-230007, 230382
बागेश्वर पुलिस अधीक्षक 05963-220382, 9411119523
चमोली पुलिस अधीक्षक 01372-252134, 252133, 941111272
चंपावत पुलिस अधीक्षक 05965-230276, 9411112707
देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 0135-2716203, 2716209, 9411112706
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 01334-239109, 239777, 9411112987
नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 05942-235 730, 9411112712
पौड़ी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 01368-222254, 222214, 9411112081
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक 05964-225539, 9411112082
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक 01364-2333 87, 9411112699
टिहरी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 01376-232 162, 9411114544
उधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 05944-250169, 242025, 9411112711
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक 01374-222116, 222102, 941111273.

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा, नगर निगम की टीम से भिड़े दुकानदार

इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में मदद के लिए सीधे उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय को भी संपर्क किया जा सकता है. सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और पीड़ितों की मदद करने वाला कोई भी व्यक्ति सीधे तौर पर उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय डीआईजी केवल खुराना से प्रोजेक्ट 'SAVE BEATS' के अंतर्गत मदद प्राप्त कर सकता है, जिसके लिए मोबाइल नंबर (9639445894, 70174 57137) पर संपर्क कर सकते हैं.

देहरादून: देश भर में जहां एक तरफ यातायात व्यवस्था बेहतर और दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए केंद्र सरकार ने संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट नियम को लागू किया है. वहीं, दूसरी तरफ सरकार सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों पर राहत देने के लिए कदम बढ़ा रही है. सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों का जीवन बचाने के उद्देश्य से उत्तराखंड यातायात निदेशालय ने 'SAVE BEATS' प्रोजेक्ट चलाया है. इसके अंतर्गत सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं.

सड़क दुर्घटनाओं में घायलों की मदद करने वाले लोगों को किसी प्रकार की कानूनी असुविधा होने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा किसी भी समय पुलिस आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन नंबर 112 मुहैया कराई गई है. इसके अतिरिक्त किसी भी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी-एसपी) से इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकेगा, जिससे घायलों की मदद करने वालों को तत्काल सहायता दी जा सके.

अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 05962-230007, 230382
बागेश्वर पुलिस अधीक्षक 05963-220382, 9411119523
चमोली पुलिस अधीक्षक 01372-252134, 252133, 941111272
चंपावत पुलिस अधीक्षक 05965-230276, 9411112707
देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 0135-2716203, 2716209, 9411112706
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 01334-239109, 239777, 9411112987
नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 05942-235 730, 9411112712
पौड़ी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 01368-222254, 222214, 9411112081
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक 05964-225539, 9411112082
रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक 01364-2333 87, 9411112699
टिहरी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 01376-232 162, 9411114544
उधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 05944-250169, 242025, 9411112711
उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक 01374-222116, 222102, 941111273.

ये भी पढ़ें: अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान हंगामा, नगर निगम की टीम से भिड़े दुकानदार

इसके साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में मदद के लिए सीधे उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय को भी संपर्क किया जा सकता है. सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और पीड़ितों की मदद करने वाला कोई भी व्यक्ति सीधे तौर पर उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय डीआईजी केवल खुराना से प्रोजेक्ट 'SAVE BEATS' के अंतर्गत मदद प्राप्त कर सकता है, जिसके लिए मोबाइल नंबर (9639445894, 70174 57137) पर संपर्क कर सकते हैं.

Intro:summary-सड़क दुर्घटना में घायलों की जीवन बचाने को लेकर प्रोजेक्ट - SAVE BETS

देश भर में जहां एक तरफ यातायात व्यवस्था बेहतर व सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने की दिशा में केंद्र सरकार द्वारा संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। वहीं दूसरी तरफ सरकार सड़क दुर्घटनाओं से जुड़े मामलों पर राहत देने के कदम बढ़ा रही हैं। सड़क दुर्घटनाओं के समय घायलों का जीवन बचाने के उद्देश्य से उत्तराखंड यातायात निदेशालय द्वारा "SAVE BETS" प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है. जिसके अंतर्गत सड़क हादसों में घायल लोगों की मदद करने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की असुविधा ना हो उसके लिए ही सड़क परिवहन और राज्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के आधार पर भी राज्य के सभी जनपद को लिखित निर्देश जारी किए जा चुके हैं।


Body:सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को पीड़ितों की मदद करने वाले लोगों को किसी प्रकार की कानूनी असुविधा होने पर संबंधित व्यक्ति द्वारा किसी भी समय पुलिस आपातकालीन सेवा हेल्पलाइन नंबर 112 के अतिरिक्त किसी भी जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी-एसपी) को इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकेगा ..ताकि घायलों की मदद करने वालों को तत्काल सहायता दी जा सके।

S.NO.
Disst
Designation
Code
Office
Desi
mobile.No

अल्मोड़ा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक- 05962- 230007,230382, 94111 12790. ..बागेश्वर पुलिस अधीक्षक-05963 -220382,9411119523... चमोली पुलिस अधीक्षक -01372- 252134- 252133, 941111272 .. चंपावत पुलिस अधीक्षक- 05965- 230276, 94111 12707.. देहरादून वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 0135- 2716 203, 2716209 , 94111 12706..
हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक - 01334-239109, 239777 9411112987.. नैनीताल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक- 05942- 235 730, 94111 12712... पौड़ी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक- 01368- 222254, 22221 4 ,94111 12081.. पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक-05964- 2255 39,
94 1111 2082.. रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक -01364 -2333 87, 94111 12699... टिहरी गढ़वाल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक- 01376 -232 162, 9411114544... उधम सिंह नगर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक -05944- 250169,242025, 94111 12711.. उत्तरकाशी पुलिस अधीक्षक -01374-22 2116, 222102, 94 111 1273.


Conclusion:सड़क दुर्घटनाओं में किसी की भी मदद के लिए सीधे उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय को भी संपर्क कर सकते हैं:

इसके अलावा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों और पीड़ितों की मदद करने वाला कोई भी व्यक्ति सीधे तौर पर उत्तराखंड ट्रैफिक निदेशालय डीआईजी केवल खुराना से प्रोजेक्ट "SAVE BEATS"के अंतर्गत सहायता के लिए इन मोबाइल नंबर ( 96394 45894, 70174 57137) पर मदद प्राप्त कर सकता है.
Last Updated : Sep 26, 2019, 1:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.