ETV Bharat / state

'विभाग होते हैं बड़े, बहुत होता है काम', अपने ही डिपार्टमेंट के आंकड़े नहीं दे पाये सतपाल महाराज, दे दिया ये बयान

Statement of Satpal Maharaj अपने बयान को लेकर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर से चर्चाओं में हैं. इस बार सतपाल महाराज राज्य में आपदा के बाद हुए नुकसान और उनके विभागों से संबंधित आंकड़ों को लेकर चर्चाओं में हैं.

Etv Bharat
पने ही डिपार्टमेंट के आंकड़े नहीं दे पाये सतपाल महाराज
author img

By

Published : Aug 19, 2023, 10:22 PM IST

Updated : Aug 19, 2023, 10:33 PM IST

अपने ही डिपार्टमेंट के आंकड़े नहीं दे पाये सतपाल महाराज

देहरादून: प्रदेश में इन दिनों बारिश के बाद आपदा जैसे हालात हैं. जिसके कारण प्रदेश की सड़कों को काफी नुकसान हुआ है. राज्य में चारधाम यात्रा भी इससे बाधित हुई है. वहीं, जब आज कैबिनेट मंत्री से उनके विभाग से जुड़े इससे संबंधित आंकड़े मांगे गये तो वे जवाब नहीं दे पाये. उन्होंने कहा ये विभाग बहुत बड़ा है. यहां बहुत सारे काम होते हैं. ऐसे में विभाग हर दिन आंकड़े जमा कर रहा है. उन्होंने बाद में आंकड़े उपलब्ध करवाने की बात कही.

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को अपने विभागों से संबंधित तमाम योजनाओं का बखान करने को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे राज्य में आपदा के आंकड़े मांगे गये. जिस पर सतपाल महाराज के पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने कहा ये विभाग बहुत बड़ा है. यहां बहुत सारे काम होते हैं. ऐसे में विभाग हर दिन आंकड़े जमा कर रहा है. उन्होंने बाद में आंकड़े उपलब्ध करवाने की बात कही.

पढ़ें- उत्तराखंड को अभी बारिश से नहीं मिलेगा छुटकारा, 21 और 22 अगस्त को होगी मूसलाधार वर्षा, इन जिलों में रहें सतर्क

यही नहीं, लगातार नुकसान को लेकर पूछे जा रहे हर सवाल पर मंत्री सतपाल महाराज ने बस इतना ही कहा कि हालातों का आकलन किया जा रहा है, जल्द ही आंकड़े उपलब्ध कराए जाएंगे. सतपाल महाराज ने कहा आपदा विभाग लगातार आंकड़ों को एकत्र कर रहा है. लिहाजा जब सभी आंकड़े आ जाएंगे, उसके बाद सभी को उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही महाराज ने कहा विभाग बहुत बड़ा होता है. बहुत सारे काम होते हैं, लिहाजा जानकारियां उपलब्ध करवा दी जाएंगी.

पढ़ें- 'भाजपा शासित राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों पर RSS का कब्जा', हरीश रावत ने लगाया आरोप

यह कोई पहला मामला नहीं है जब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में आए हो. इससे पहले भी वे बयानों को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं. बता दें सतपाल महाराज राज्य के हैवीवेट मंत्री हैं. सतपाल महाराज के पास पीडब्ल्यूडी, पर्यटन और सिंचाई जैसे बड़े विभागों की जिम्मेदारी है.

अपने ही डिपार्टमेंट के आंकड़े नहीं दे पाये सतपाल महाराज

देहरादून: प्रदेश में इन दिनों बारिश के बाद आपदा जैसे हालात हैं. जिसके कारण प्रदेश की सड़कों को काफी नुकसान हुआ है. राज्य में चारधाम यात्रा भी इससे बाधित हुई है. वहीं, जब आज कैबिनेट मंत्री से उनके विभाग से जुड़े इससे संबंधित आंकड़े मांगे गये तो वे जवाब नहीं दे पाये. उन्होंने कहा ये विभाग बहुत बड़ा है. यहां बहुत सारे काम होते हैं. ऐसे में विभाग हर दिन आंकड़े जमा कर रहा है. उन्होंने बाद में आंकड़े उपलब्ध करवाने की बात कही.

अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज एक बार फिर से चर्चाओं में आ गए हैं. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने शनिवार को अपने विभागों से संबंधित तमाम योजनाओं का बखान करने को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उनसे राज्य में आपदा के आंकड़े मांगे गये. जिस पर सतपाल महाराज के पास कोई जवाब नहीं था. उन्होंने कहा ये विभाग बहुत बड़ा है. यहां बहुत सारे काम होते हैं. ऐसे में विभाग हर दिन आंकड़े जमा कर रहा है. उन्होंने बाद में आंकड़े उपलब्ध करवाने की बात कही.

पढ़ें- उत्तराखंड को अभी बारिश से नहीं मिलेगा छुटकारा, 21 और 22 अगस्त को होगी मूसलाधार वर्षा, इन जिलों में रहें सतर्क

यही नहीं, लगातार नुकसान को लेकर पूछे जा रहे हर सवाल पर मंत्री सतपाल महाराज ने बस इतना ही कहा कि हालातों का आकलन किया जा रहा है, जल्द ही आंकड़े उपलब्ध कराए जाएंगे. सतपाल महाराज ने कहा आपदा विभाग लगातार आंकड़ों को एकत्र कर रहा है. लिहाजा जब सभी आंकड़े आ जाएंगे, उसके बाद सभी को उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही महाराज ने कहा विभाग बहुत बड़ा होता है. बहुत सारे काम होते हैं, लिहाजा जानकारियां उपलब्ध करवा दी जाएंगी.

पढ़ें- 'भाजपा शासित राज्यों के शैक्षणिक संस्थानों पर RSS का कब्जा', हरीश रावत ने लगाया आरोप

यह कोई पहला मामला नहीं है जब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में आए हो. इससे पहले भी वे बयानों को लेकर चर्चाओं में रह चुके हैं. बता दें सतपाल महाराज राज्य के हैवीवेट मंत्री हैं. सतपाल महाराज के पास पीडब्ल्यूडी, पर्यटन और सिंचाई जैसे बड़े विभागों की जिम्मेदारी है.

Last Updated : Aug 19, 2023, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.