देहरादून: उत्तराखंड लोक निर्माण विभाग में पिछले लंबे समय से संविदा पर लगे इंजीनियर और अन्य छोटे कर्मचारी आंदोलनरत है, पिछली सरकार के कार्यकाल में इन कर्मचारियों को विभाग ने बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. विभाग से हटाए गए संविदा कर्मियों में ना केवल जूनियर इंजीनियर थे. बल्कि बड़ी संख्या में आउटसोर्स पर वाहन चालक ऑपरेटर और टेक्नीशियन कि भी विभाग द्वारा छुट्टी कर दी गई थी. ऐसे में ये सभी संविदा कर्मचारी आंदोलनरत हैं.
कर्मचारियों की मांग को मांग का विभागीय मंत्री सतपाल महाराज ने संज्ञान किया है. उन्होंने कहा है कि यह हमारे प्रदेश के अपने ही बचे हैं, जो कि अलग-अलग क्षेत्रों में कुशलता पूर्वक काम करते हैं. उनको इस विभाग में काम करने का लंबा अनुभव है, जिसे देखते हुए कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इन बच्चों को समायोजित किया जाना चाहिए और इसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है.