ETV Bharat / state

सतपाल महाराज का प्लान, युवाओं को चारधाम में फुट मसाज से देंगे काम - Chardham Yatra Devotees Foot Massage News

सरकार ने युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं को फुट मसाज थेरेपी की नई प्लानिंग तैयार की है. पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि इससे हम पर्यटन से रोजगार पैदा करेंगे.

Tourism Minister Satpal Maharaj
पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 1:54 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. वहीं राज्य सरकार युवाओं को पर्यटन के जरिए रोजगार से जोड़ने की कवायद में जुट गयी है. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अब यात्रा के दौरान फुट मसाज की सुविधा भी मिल पाएगी. इसी क्रम में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं के फुट मसाज थेरेपी की नई प्लानिंग तैयार की गई है. इससे न सिर्फ चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को फुट मसाज थेरेपी मिल पाएगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो पाएगा.

प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ के दर्शन के बाद वापस आने वाले यात्रियों को फुट मसाज थेरेपी दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने अब प्रदेश के नौजवानों को फुट मसाज थेरेपी की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार का उद्देश्य है कि पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन के जरिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके. क्योंकि हर साल चारधाम की यात्रा पर लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में फुट मसाज युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

फुट मसाज से रोजगार

पढ़ें- त्रिवेंद्र ने बताई फ्री की हकीकत, बोले- 1 हजार करोड़ की बिजली खरीद रहा उत्तराखंड

इसके साथ ही सतपाल महाराज ने कहा कि वो युवाओं की टीम बनाकर उनको कैंपिंग का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. ताकि आने वाले समय में पर्यटकों को पहाड़ों पर ले जाकर कैंप करा सकें. महाराज ने आगे कहा कि इसके लिए सरकार युवाओं को स्लीपिंग बैग, राशन, टेंट जैसे सभी जरूरी सामान भी उपलब्ध कराएगी, जिससे पर्यटकों को कैंपिंग का आनंद मिलेगा.

देहरादून: उत्तराखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. वहीं राज्य सरकार युवाओं को पर्यटन के जरिए रोजगार से जोड़ने की कवायद में जुट गयी है. चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को अब यात्रा के दौरान फुट मसाज की सुविधा भी मिल पाएगी. इसी क्रम में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए चारधाम में आने वाले श्रद्धालुओं के फुट मसाज थेरेपी की नई प्लानिंग तैयार की गई है. इससे न सिर्फ चारधाम आने वाले श्रद्धालुओं को फुट मसाज थेरेपी मिल पाएगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को रोजगार भी उपलब्ध हो पाएगा.

प्रदेश के पर्यटन एवं धर्मस्व मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि केदारनाथ के दर्शन के बाद वापस आने वाले यात्रियों को फुट मसाज थेरेपी दी जाएगी. इसके लिए सरकार ने अब प्रदेश के नौजवानों को फुट मसाज थेरेपी की ट्रेनिंग देनी शुरू कर दी है. युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सरकार का उद्देश्य है कि पर्यटन के साथ-साथ धार्मिक पर्यटन के जरिए युवाओं को रोजगार उपलब्ध हो सके. क्योंकि हर साल चारधाम की यात्रा पर लाखों श्रद्धालु आते हैं. ऐसे में फुट मसाज युवाओं के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

फुट मसाज से रोजगार

पढ़ें- त्रिवेंद्र ने बताई फ्री की हकीकत, बोले- 1 हजार करोड़ की बिजली खरीद रहा उत्तराखंड

इसके साथ ही सतपाल महाराज ने कहा कि वो युवाओं की टीम बनाकर उनको कैंपिंग का प्रशिक्षण भी दे रहे हैं. ताकि आने वाले समय में पर्यटकों को पहाड़ों पर ले जाकर कैंप करा सकें. महाराज ने आगे कहा कि इसके लिए सरकार युवाओं को स्लीपिंग बैग, राशन, टेंट जैसे सभी जरूरी सामान भी उपलब्ध कराएगी, जिससे पर्यटकों को कैंपिंग का आनंद मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.