ETV Bharat / state

तो फ्लाइटों में मिलेंगे पहाड़ी व्यंजन? केंद्रीय मंत्री सिंधिया से मिले सतपाल महाराज

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज बीते काफी समय से प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनवाने का प्रयास कर रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने एक बार फिर दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के विकास के जुड़े कई और मुद्दों पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ चर्चा की.

Satpal Maharaj
Satpal Maharaj
author img

By

Published : Dec 19, 2022, 7:27 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सूबे में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जरूरत को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जरूरत के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने डोमेस्टिक फ्लाइट में उत्तराखंड के व्यंजन परोसे जाने का भी अनुरोध किया.

मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से कहा कि उत्तराखंड उत्तर भारत में पर्यटन, योग और आस्था का प्रमुख केंद्र है. हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यहीं स्थित हैं. उत्तराखंड के आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की बहुत जरूरत है.
पढ़ें- नशे में डॉक्टर ने मरीज को दी धमकी, 'सतपाल महाराज यहां आकर थोड़ी ही करेंगे इलाज'

मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए एक जगह पर 1200 हेक्टेयर और दूसरे स्थान पर 1100 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी मंत्री सतपाल महाराज को हर संभव मदद को भरोसा दिया. साथ ही उन्होंने डोमेस्टिक फ्लाइट और एयरपोर्ट पर स्थानीय व्यंजन परोसे जाने के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए. उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजनों की एक सूची उन्हें उपलब्ध करवाएं, ताकि इस पर आगे कार्रवाई की जा सके.

देहरादून: उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सूबे में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जरूरत को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया को उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की जरूरत के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने डोमेस्टिक फ्लाइट में उत्तराखंड के व्यंजन परोसे जाने का भी अनुरोध किया.

मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया से कहा कि उत्तराखंड उत्तर भारत में पर्यटन, योग और आस्था का प्रमुख केंद्र है. हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक चारधाम बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री यहीं स्थित हैं. उत्तराखंड के आध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सामरिक महत्व को ध्यान में रखते हुए प्रदेश में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की बहुत जरूरत है.
पढ़ें- नशे में डॉक्टर ने मरीज को दी धमकी, 'सतपाल महाराज यहां आकर थोड़ी ही करेंगे इलाज'

मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि उत्तराखंड में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए एक जगह पर 1200 हेक्टेयर और दूसरे स्थान पर 1100 हेक्टेयर भूमि का चयन किया गया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने भी मंत्री सतपाल महाराज को हर संभव मदद को भरोसा दिया. साथ ही उन्होंने डोमेस्टिक फ्लाइट और एयरपोर्ट पर स्थानीय व्यंजन परोसे जाने के प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए. उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड के स्थानीय व्यंजनों की एक सूची उन्हें उपलब्ध करवाएं, ताकि इस पर आगे कार्रवाई की जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.