ETV Bharat / state

महाराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात, तलाशी जा रही मेडिकल टूरिज्म के लिए संभावनाएं - possibilities of medical tourism in uttarakhand

सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की. इस दौरान महाराज ने केंद्रीय मंत्री को बताया कि उत्तराखंड में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं.

सतपाल महाराज
सतपाल महाराज
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 10:16 PM IST

Updated : Oct 8, 2020, 6:07 AM IST

देहरादूनः उत्तराखंड राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार तमाम क्षेत्रों में पर्यटन को तलाश रही है. इसी क्रम में मेडिकल टूरिज्म की संभावनाओं को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की. इस दौरान सतपाल महाराज ने कोविड-19 के दौरान राज्य को मिल रहे सहयोग के लिए भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया.

पर्यटन मंत्री महाराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उत्तराखंड में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाओं को लेकर भी बात की. महाराज ने बताया कि एशियाई देशों में मेडिकल टूरिज्म के लिहाज से भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. थाईलैंड, सिंगापुर, चीन और जापान जैसे देश भी अब ऐसे पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन भारत में इलाज की लागत बेहद कम है. इसके अलावा आधुनिकतम चिकित्सा तकनीकों और उपकरणों की उपलब्धता के साथ ही विदेशियों को भाषा की समस्या नहीं होती. इसलिए पर्यटक भारत आने से हिचकते नहीं.

पढ़ेंः पेयजल के पूर्व एमडी भजन सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू

सतपाल महाराज ने बताया कि भारत में विदेशों के मुकाबले एक चौथाई से भी कम लागत पर इलाज हो जाता है. वहीं, उत्तराखंड राज्य मेडिकल टूरिज्म के लिए सबसे उपयुक्त प्रदेश है. लिहाजा प्रदेश में पर्यटन के साथ-साथ मेडिकल टूरिज्म को भी विकसित करने की जरूरत है. यहां का वातावरण प्रकृति रुप से हर प्रकार की चिकित्सा के लिए उपयुक्त है. अनेकों प्रकार की ऐसी जड़ी बूटियां उत्तराखंड में मौजूद हैं, जो लाइलाज बीमारियों के लिए अचूक औषधि का काम करता है.

देहरादूनः उत्तराखंड राज्य में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं. यही वजह है कि राज्य सरकार तमाम क्षेत्रों में पर्यटन को तलाश रही है. इसी क्रम में मेडिकल टूरिज्म की संभावनाओं को लेकर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से मुलाकात की. इस दौरान सतपाल महाराज ने कोविड-19 के दौरान राज्य को मिल रहे सहयोग के लिए भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया.

पर्यटन मंत्री महाराज ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से उत्तराखंड में मेडिकल टूरिज्म की अपार संभावनाओं को लेकर भी बात की. महाराज ने बताया कि एशियाई देशों में मेडिकल टूरिज्म के लिहाज से भारत दुनिया में पहले नंबर पर है. थाईलैंड, सिंगापुर, चीन और जापान जैसे देश भी अब ऐसे पर्यटकों को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन भारत में इलाज की लागत बेहद कम है. इसके अलावा आधुनिकतम चिकित्सा तकनीकों और उपकरणों की उपलब्धता के साथ ही विदेशियों को भाषा की समस्या नहीं होती. इसलिए पर्यटक भारत आने से हिचकते नहीं.

पढ़ेंः पेयजल के पूर्व एमडी भजन सिंह के खिलाफ विजिलेंस जांच शुरू

सतपाल महाराज ने बताया कि भारत में विदेशों के मुकाबले एक चौथाई से भी कम लागत पर इलाज हो जाता है. वहीं, उत्तराखंड राज्य मेडिकल टूरिज्म के लिए सबसे उपयुक्त प्रदेश है. लिहाजा प्रदेश में पर्यटन के साथ-साथ मेडिकल टूरिज्म को भी विकसित करने की जरूरत है. यहां का वातावरण प्रकृति रुप से हर प्रकार की चिकित्सा के लिए उपयुक्त है. अनेकों प्रकार की ऐसी जड़ी बूटियां उत्तराखंड में मौजूद हैं, जो लाइलाज बीमारियों के लिए अचूक औषधि का काम करता है.

Last Updated : Oct 8, 2020, 6:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.