देहरादूनः दुनियाभर में कोरोना वायरस (COVID 19) जमकर कहर बरपा रहा है. इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए देश-दुनिया के तमाम वैज्ञानिक लगातार रिसर्च कर रहे हैं. ताकि इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए वैक्सीन बनाई जा सके. लेकिन अभी तक कोई भी वैक्सीन नहीं तैयार हो पाई है. कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने हर्ड इम्यूनिटी से जनता को बचाने की बात कही है.
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि इस वैश्विक महामारी से जनता को बचाने का एक ही तरीका है. वो है हर्ड इम्यूनिटी प्रक्रिया. जिसके तहत जनता को कोरोना महामारी से बचाया जा सकता है. महाराज ने बताया कि डॉक्टरों को इम्यूनिटी सिस्टम प्रक्रिया को अपनाना चाहिए. इसी प्रक्रिया से ही समाज को बचा सकते हैं.
ये है हर्ड इम्यूनिटी
हर्ड इम्यूनिटी एक प्रोसेस है जिस प्रक्रिया को अपनाकर समाज में किसी भी रोग या महामारी के फैलने की चेन को तोड़ा जा सकता है. जिसमें रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती है या फिर जिन्हें महामारी से सबसे ज्यादा खतरा होता है, उन लोगों तक महामारी को पहुंचने से रोका जा सकता है. यानी यह एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके माध्यम से इम्यूनिटी सिस्टम को स्ट्रांग किया जा सकता है और कमजोर इम्यूनिटी सिस्टम वाले व्यक्तियों को संक्रमित होने से बचाया जा सकता है.