डोईवाला: पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भोगपुर में जाखम नदी पर बनाई जा रही सूर्यधार बांध परियोजना का निरीक्षण किया. पर्यटन मंत्री ने कार्य की प्रगति पर कार्यदाई संस्था सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत की. सतपाल महाराज ने कार्य की धीमी गति और परियोजना की लागत बढ़ने पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने इसकी जांच की बात भी कही.
मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है सूर्यधार बांध
पर्यटन मंत्री ने कहा कि यह परियोजना मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का ड्रीम प्रोजेक्ट है जिससे कई गांवों की पेयजल और पीने के पानी की समस्या दूर होगी. लेकिन अधिकारी अब अधिक लागत की बात कह रहे हैं. इस पर पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाई.
ये भी पढ़ें: रामनगर: वन्यजीवों के लिए मिश्रित वनों की बुवाई कर रहा है वन विभाग
50 करोड़ से 64 करोड़ हुई लागत
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा परियोजना का कार्य किया जा रहा है. अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के सामने 50 करोड़ में परियोजना के पूरा होने की बात कही थी. लेकिन अब अधिकारी 64 करोड़ खर्च होने की बात कह रहे हैं. इस पर पर्यटन मंत्री ने नाराजगी जताई और काम के धीमा होने पर भी अपनी नाराजगी व्यक्त की. पर्यटन मंत्री ने कहा कि काम में धीमी गति की जांच कराई जाएगी. महाराज ने कहा कि पहले अधिकारी परियोजना की लागत 50 करोड़ बता रहे थे. लेकिन अब यह लागत 64 करोड़ तक पहुंच गई है.
ये भी पढ़ें: GROUND REPORT: मॉनसून सीजन में पानी-पानी हुई राजधानी, चंद घंटों में तालाब बनी सड़कें
बता दें कि डोईवाला के भोगपुर में जाखम नदी पर बनाया जा रहा सूर्यधार बांध मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. इस परियोजना के पूरा होने पर कई दर्जन गांवों की सिंचाई और पेयजल की समस्या दूर हो जाएगी.